scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का एटिट्यूड बदल गया है, वह झूठ बोल रहे हैं: बिन्‍नी

सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद ही केजरीवाल सरकार के नेताओं में व्याप्त असंतोष सबके सामने आने लगा है. आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम विनोद कुमार बिन्नी का आया. बिन्नी ने आज तक को एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू दिया है. इसमें बिन्नी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Advertisement
X
विनोद कुमार बिन्‍नी
विनोद कुमार बिन्‍नी

सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद ही केजरीवाल सरकार के नेताओं में व्याप्त असंतोष सबके सामने आने लगा है. आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम विनोद कुमार बिन्नी का आया. बिन्नी ने आज तक को एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू दिया है. इसमें बिन्नी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Advertisement

बिन्‍नी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी, सरकार बनने के बाद उन मुद्दों पर अगर-मगर की स्थिति आने लगी है. केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि मैंने कभी मंत्री पद या लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग नहीं की है, वहीं अगर केजरीवाल ऐसा कह रहे हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं.

दो महीने टाइमपास करना चाह रहे हैं केजरीवाल
बिन्‍नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर बनी थी. जनता से वादा किया गया था कि सरकार बनने के छह महीने के भीतर भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त नेताओं को जेल पहुंचाया जाएगा, लेकिन आज 20-22 दिन होने के बाद किसी एक नेता पर केस तक नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि सरकार दो महीने टाइमपास करना चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के बाद वह कहें कि अब हम क्‍या कर सकते हैं.

Advertisement

जनता के मुद्दों से ज्‍यादा अहम हो गया है सरकार चलाना
केजरीवाल पर जनता से वादाखिलाफी का आरोपी लगाते हुए बिन्‍नी ने कहा, 'आज लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा और सरकार मुफ्त पानी की बात करती है. वादा 700 लीटर मुफ्त पानी का था, लेकिन आपने उसमें कमी की. यही नहीं आप 700 से अधिक खर्च पर ज्‍यादा कीमत वसूल रहे हैं. ऐसी कोई बात तब या मेनिफेस्‍टो में नहीं कही गई. यह जनता के साथ धोखा है.'

बिन्‍नी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल का ध्‍यान अब जनता के मुद्दों से हटकर सरकार कैसे चलाया जाए इस पर केंद्रित हो गया है. यही कारण है कि जिस कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा गया आज उसी को साथ लेकर सरकार चलाई जा रही है.

केजरीवाल के पास बात करने के लिए समय नहीं
विनोद कुमार बिन्‍नी ने कहा कि उनकी लड़ाई मुद्दों को लेकर है और वह शुरू से इसके खिलाफ आवाज उठाते आए हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरा इमान पाक-साफ है. लेकिन आज जब मुद्दों को लेकर बात करने की जरूरत आती है तो केजरीवाल के पास समय नहीं होता, उनका एटिट्यूड बदल गया है.

झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल
बिन्‍नी ने कहा कि उन्‍होंने कभी विधानसभा की सीट या मंत्री पद की मांग नहीं की. उल्‍टा अरविंद केजरीवाल ने ही उनसे चुनाव लड़ने की जिद की. यहां तक कि LG के पास पांच मंत्रियों की शुरुआती लिस्‍ट में भी उनका नाम था. वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मनचाहे सीट से टिकट नहीं दिए जाने के कारण बगावत की बात पर बिन्‍नी ने कहा कि उनसे लोकसभा के लिए नॉमिनेशन भरने के लिए खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा था. ऐसे में अगर अब वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement

तो सोमनाथ के लिए अनशन करते केजरीवाल
बिन्‍नी ने अरविंद केजरीवाल पर पार्टी में अपने लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि सोमनाथ भारती पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, यदि वह किसी दूसरे दल से होते तो केजरीवाल अब तक उनके इस्‍तीफे के लिए धरना प्रदर्शन और न जाने क्‍या क्‍या कर रहे होते. लेकिन अपनी पार्टी और अपने लोगों के नाम पर वह खामोश हैं. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह की स्थिति है सोमनाथ भारती को स्‍वत: संज्ञान लेते हुए इस्‍तीफा दे देना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल पर हावी है महत्‍वाकांक्षा
बिन्‍नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेताओं में एक्‍सपीरियंस की कमी है और उन पर महत्‍वाकांक्षा भी हावी हो गई है. उन्‍होंने कहा, 'पहले सभी ने कहा कि वह बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन अब उनकी कथनी और करनी में फर्क आ गया है. केजरीवाल खुद 10 कमरों के बंगले में रहना चाह रहे थे. अगर हंगामा नहीं हुआ होता तो वह वहां रह रहे होते. सीधा सा अर्थ है कि यह सब उनकी महत्‍वाकांक्षा है.

Advertisement
Advertisement