आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी और 21 अन्य के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. अलका का आरोप है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उनपर आरोप लगाया है कि वे अपने घर में सेक्स का धंधा चला रही है. बिन्नी ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्हें बदनाम करने के लिए किसी ने उनके नाम से फर्जी अकाउंट का सहारा लिया है.
लांबा ने कहा, 'सोशल मीडिया पर मुझपर झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया है, जिसके बाद मैंने बिन्नी और 21 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बिन्नी और कुछ प्रतिद्वंद्वी फेसबुक पर मेरे खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं.'
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मामले की ठीक से जांच-पड़ताल नहीं हुई, तो वह पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी और उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगी.
वहीं बिन्नी ने कहा कि किसी ने उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाया है और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर वह अपने घर में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे.