अरविंद केजरीवाल का क्या होगा? ये सवाल आज इसलिए उठ रहा है क्योंकि 3 बागी विधायक उनके रास्ते में कांटे बिछा रहे हैं. खास बात ये है कि तीनों का दावा है कि दो और विधायक भी उनके साथ हैं. यानी बागी विधायकों की तिकड़ी के दावे में दम हुआ तो केजरीवाल सरकार को धरातल पर आते देर नहीं लगेगी.
विनोद कुमार बिन्नी, शोएब इकबाल और रामवीर शौकीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल का काम बिगाड़ने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. दावा तो 5 विधायकों का है, जो सोमवार को एक साथ नजर आएंगे. यानी कांग्रेस के समर्थन से चल रही केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
महज पांच हफ्ते पुरानी केजरीवाल सरकार की चूलें चरमराने लगी हैं. केजरीवाल से जुड़े रहे विधायक उनकी ही सरकार का खेल खत्म करने में लगे हैं. दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक रही विधायकों की इस तिकड़ी ने केजरीवाल सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है.
इन तीनों विधायकों की बगावत ने सरकार का गणित बिगाड़ दिया है. लेकिन खास बात इस तिकड़ी का वो दावा है, जिसमें वो पांच विधायकों के समर्थन की बात कह रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बागी नेता विनोद कुमार बिन्नी का दावा हैं कि उनके पास पांच विधायकों का समर्थन है, जो सदन में केजरीवाल के खिलाफ वोट करेंगे.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ सबसे पहले उनकी पार्टी के नेता विनोद कुमार बिन्नी ने मोर्चा खोला था और फिर बाद में आम आदमी पार्टी ने बिन्नी से किनारा कर लिया. इसके बाद निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने केजरीवाल से किनारा किया और अब केजरीवाल सरकार बनाने में सहयोग दे रहे जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने केजरीवाल पर तमाम आरोप लगाते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया है.
चौथा नाम शायद इन लोगों ने कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद का सोचा होगा. जिन्होंने कुछ दिन पहले केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध सरेआम जताया था.
कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटला एनकाउंटर केस की एसआईटी जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वो सदन में केजरीवाल के विरोध में वोट करेंगे, भले ही पार्टी उन्हें निकाल बाहर क्यों न कर दे. हालांकि केजरीवाल सरकार के विरोध में खड़े पांचवें विधायक का नाम भी फिलहाल सामने नहीं आया है.
फिलहाल केजरीवाल सरकार की मुसीबतें तीन विधायकों की बगावत से बढ़ गई हैं. अगर विरोधी विधायकों की तादाद बढ़ी तो केजरीवाल सरकार को बचाना भी मुश्किल हो सकता है.