scorecardresearch
 

विनोद कुमार बिन्नी बोले-बदल गई है AAP, केजरीवाल ने कहा-टिकट नहीं मिला तो लगाया आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री पद न मिलने नाराज बताए जाने वाले लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि पार्टी उन मुद्दों से भटक गई है जिसके दम पर वो सत्ता में आई. इन आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इशारों में बिन्नी को महत्वाकांक्षी बताया.

Advertisement
X
AAP  विधायक विनोद कुमार बिन्नी
AAP विधायक विनोद कुमार बिन्नी

दिल्ली में सरकार बने अभी 15 दिन ही हुए हैं पर आम आदमी पार्टी में लगातार बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री पद न मिलने नाराज बताए जाने वाले लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि पार्टी उन मुद्दों से भटक गई है जिसके दम पर वो सत्ता में आई.

Advertisement

इन आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इशारों में बिन्नी को महत्वाकांक्षी बताया. उन्होंने कहा, 'बिन्नी पिछली बार मंत्री पद चाहते थे, अब लोकसभा का टिकट पाना चाहते हैं. उनकी नाराजगी की वजह का पता नहीं, वही बताएंगे.'

दरअसल, विनोद कुमार बिन्नी ने आरोप लगाया है कि पार्टी उन मुद्दों से भटक गई है जिसके दम पर वो सत्ता में आई.' उनका कहना है, 'AAP की करनी-कथनी में फर्क में आ गया है. उनकी नाराजगी मुद्दों पर है. न कि किसी पद के लिए.'

विनोद कुमार बिन्नी इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बिन्नी ने कहा, 'जो मुद्दे हमने सरकार बनाने से पहले उठाए थे और आज जो हमारी सरकार कर रही है उसमें बहुत फर्क है.'

मैंने खुद हटवाया मंत्रिमंडल से अपना नामः विनोद कुमार बिन्नी
बिन्नी ने कहा, 'पिछली बार भी मेरी नाराजगी मंत्री न बनने से नहीं थी. मामला हमेशा से मुद्दों पर आधारित था. पिछली बार जो मंत्रिमंडल की पहली लिस्ट गई लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास, उसमें मेरा नाम था लेकिन मैंने खुद कहकर अपना नाम हटवा दिया था. क्योंकि मैं इस पार्टी में मुद्दों के आधार पर आया था. हम किसी चेहरे या व्यक्ति विशेष के आधार पर नहीं जुड़े हैं.'

Advertisement

विनोद कुमार बिन्नी की बगावत पर अरविंद केजरीवाल का बयान
उन्होंने कहा, 'विनोद कुमार बिन्नी पहले मंत्री पद के लिए आए थे, हमने मना कर दिया. उसके बाद फिर वो बोले कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा,घर पर आए टिकट के लिए. पार्टी ने फैसला किया कि सिटिंग एमएलए को टिकट नहीं देंगे. मंगलवार शाम को सारी कैंडिडेट्स की मीटिंग ली थी. वहां भी बिन्नी ने कोई आवाज नहीं उठाई. अगर मुद्दे थे, तो बोलना चाहिए था. सारे 70 के 70 मौजूद थे, वहां एक लाइन नहीं बोली. अगर वह मुद्दे उठा रहे हैं, तो जरूर सुलझाएंगे. इसीलिए तो आए हैं. उनकी क्या मंशा है, वह जानें. मगर ये बात सिर्फ मुद्दों पर है. कोई भी आलोचना करे, बीजेपी वाले हों या कांग्रेस वाले, अगर सुधार की गुंजाइश होती है, तो हम करते हैं.'

पार्टी में स्वार्थी लोगों के लिए कोई जगह नहीं: संजय सिंह
विवाद पर AAP के नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी में पद की इच्छा रखने वालों की कोई जगह नहीं. हमारी पार्टी में निजी स्वार्थ रखने वाले लोगों के लिए जगह नहीं. हमारा मकसद सिर्फ जनता की सेवा करना है. निजी महात्वाकांक्षा रखने वाले लोग पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. पिछली बार तो उन्होंने ऐसा कभी नही कहा था कि मंत्रिपद के प्रति इच्छा नहीं जताई थी. कथनी-करनी में क्या फर्क है ये बताना होगा विनोद कुमार बिन्नी को.

Advertisement

लोकसभा का टिकट चाहते हैं विनोद कुमार बिन्नीः सूत्र
इस बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि विनोद कुमार बिन्नी की नाराजगी उनकी महत्वाकांक्षा की वजह से है. बिन्नी ने पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. जिस पर पार्टी का कहना था कि अभी-अभी तो आप विधायक बने हैं. इतनी हड़बड़ी क्या?

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब विनोद कुमार बिन्नी ने बगावती तेवर दिखाए हैं. इससे पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रिमंडल में अपना नाम नहीं होने के कारण वे नाराज हो गए थे. हालांकि मान-मनौव्वल के बाद उनकी नाराजगी को दबा दिया गया था.

पार्टी में बगावत का यह कोई पहला मौका नहीं है. हाल ही में पार्टी में शामिल हुई मल्लिका साराभाई ने पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास की सवाल उठाया था तो उसके जवाब में कुमार विश्‍वास ने कहा कि आखिर ये मल्लिका साराभाई हैं कौन?

इससे पहले प्रशांत भूषण के कश्‍मीर में जनमत संग्रह कराने के बयान पर भी खूब बवाल मचा था और पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया था.

Advertisement
Advertisement