अगर आपके पास विंटेज कार है तो आपके लिए अच्छी खबर है. NGT ने विंटेज कार और बाइक मालिकों को अपने 3 साल पहले के यानी 2015 के उस ऑर्डर से स्थाई छूट दे दी है, जिसमें NGT ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाई हुई है.
NGT ने आज अपने आदेश में कहा कि इन विंटेज वाहनों का अपना ऐतिहासिक महत्व है और इसकी संख्या भी पूरे देश में बेहद कम है. ये सड़कों पर हर रोज और वाहनों की तरह भी इस्तेमाल नहीं किए जाते. लिहाजा इन्हें NGT अपने 2015 के आदेश के दायरे से बाहर करता है.
लेकिन इस छूट के बावजूद इन विंटेज वाहनों के मालिकों को प्रदूषण को कम करने में सरकार के साथ काम करना होगा. इसमें जगह-जगह डस्टबिन लगाने से लेकर आर्थिक मदद तक का काम शामिल होगा. आज NGT से मिली इस छूट से करीब 10 हजार विंटेज वाहनों को फायदा मिलेगा. इनमें से करीब 1200 वाहन दिल्ली-एनसीआर में ही हैं. ये सभी विंटेज वाहन वर्ष 1886 से 1987 के बीच के हैं.
वाहन मालिकों ने NGT में तर्क दिया था कि उनके वाहनों का ऐतिहासिक महत्व है. लिहाजा उन्हें डीजल और पेट्रोल के उन वाहनों के आदेश में शामिल न किया जाए. इससे पहले वाहन मालिकों ने रैली करने के लिए भी NGT से इजाजत ली थी, लेकिन आज के NGT के आदेश के बाद विंटेज रैली को करने के लिए इन वाहनों के मालिक को दोबारा NGT की इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी.