scorecardresearch
 

3 FIR, CCTV से आरोपियों की तलाश... मोहर्रम पर नांगलोई हिंसा के गुनहगारों को दबोचने के लिए दिल्ली पुलिस का अभियान

नांगलोई के एसएचओ प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज हुई FIR में लिखा है की ताजिया जुलूस में शामिल लोग जब तय रूट से अलग होकर जाने लगे तब पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई. लोग जबरन सूरजमल स्टेडियम जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे. इस दौरान कई लोगों के हाथ में तलवार भी थी.

Advertisement
X
दिल्ली में मोहर्रम ताजिया पथराव मामला, पुलिस ने दर्ज की 3 FIR
दिल्ली में मोहर्रम ताजिया पथराव मामला, पुलिस ने दर्ज की 3 FIR

आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मोहर्रम के दौरान निकले जुलूस में अचानक हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर  घायल हुए. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों समेत रोड पर चलने वाली कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस के मुताबिक, मोहर्रम के ताजिए का जुलूस निकल रहा था जिसमें लगभग 10 हजार  से अधिक लोग शामिल हुए. वहीं यह जुलूस शांतिप्रिय रूप से चल रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व इस जुलूस को निर्धारित रूट से हटाकर दूसरी तरफ ले जाने लगे और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम के अंदर जबरन जाने की कोशिश करने लगे.

Advertisement

जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश

इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, क्योंकि उनके पास महाराजा सूरजमल स्टेडियम में जाने की परमिशन नहीं थी. ऐसे में ताजिए का जुलूस ले जा रहे कई लोग तो निर्धारित रूट पर चल रहे थे लेकिन रूट से हटकर चलने वाले लोगों ने पुलिस का ही विरोध करना शुरू कर दिया और अचानक पुलिस पर ही हमला करते हुए पथराव करने लगे. जहां इस पथराव में कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी मामूली रूप से घायल हो गए.  वहीं पुलिस की गाड़ियों समेत रोड पर चलने वाली कई डीटीसी बसें व कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: ताजिया विसर्जन के दौरान पुलिस और युवकों के बीच झड़प ...

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बल का प्रयोग करते हुए पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को रोकने की कोशिश की. साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इस पूरे घटनाक्रम में नागलोई रोहतक रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हुई और बाद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल को बढ़ा दिया गया. साथ ही कई जिलों के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ज्वाइंट सीपी ने स्वयं मामले का जायजा लिया. हालांकि देर शाम होते-होते स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन उसके बावजूद अभी भी इलाके में पुलिस व्यवस्था बरकरार है.

Advertisement

फिलहाल नागलोई थाना पुलिस ने इलाके में पुलिस और आम पब्लिक पर पथराव करने के मामले में  3 FIR दर्ज की है. IPC की धारा 147,148,149, 151,152,153,186,323,324,332, 353,307,427 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

तलवार, चाकू और रॉड लेकर निकले थे लोग

SHO नांगलोई प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज हुई FIR में लिखा है की ताजिया जुलूस में शामिल लोग जब तय रूट से अलग होकर जाने लगे तब पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई..लोग जबरन सूरजमल स्टेडियम जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे..स्टेडियम के अंदर जाने की परमिशन नहीं थी.

6-7 ठेले पर आए ताजिये के ऑर्गनाइजर्स भीड़ को स्टेडियम के अंदर जाने के लिए उकसाने लगे. इनमें से कुछ लोगों के हाथ में तलवार, चाकू, लोहे की रॉड, डंडे आदि हथियार थे. पुलिस के मना करने पर भीड़ ने पथराव करना शुरु कर दिया.भीड़ में शामिल एक शख्स ने SI पर चाकू से हमला भी किया.

बसों पर बरसाए पत्थर

इलाके के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें कई सारे युवक पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन लोगों ने राह चलते लोगों पर भी पत्थर बरसाए. वहां से गुजर रहीं बसों के कांच पत्थर मारकर फोड़ दिए, जिससे बस के अंदर बैठी सवारियां घबरा गईं. सड़क पर सैंकड़ों युवक दौड़ते नजर आ रहे हैं. लोग अपनी दुकान बंद करके जा रहे हैं. और मौके पर कई सारे पुलिसकर्मी बाजार को बंद करा रही है साथ ही पत्थरबाजी कर रहे युवकों को लाठीचार्ज कर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement