scorecardresearch
 

CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को चेताया- VIP इलाकों में भी होगी पानी की कटौती

लगता है कि गर्मी के इस सीजन में दिल्लीवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ जाएगा. CM अरविंद केजरीवाल ने खुद चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली के हर इलाके में पानी की कटौती होगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

लगता है कि गर्मी के इस सीजन में दिल्लीवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ जाएगा. CM अरविंद केजरीवाल ने खुद चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली के हर इलाके में पानी की कटौती होगी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि पानी की कटौती का सभी इलाकों पर बराबर असर होगा. यानी कटौती VIP इलाकों में भी होगी.

दिल्ली सीएम ने पानी के संकट के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा ने ही पानी की सप्लाई कम की है.

'ACB पर नोटिफिकेशन से कमजोर होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग'
दिल्ली में सरकार बने अभी कुछ ही दिन गुजरे हैं, लेकिन अभी से केंद्र के साथ टकराव की शुरुआत हो गई है. दिल्ली विधानसभा ने केंद्र से ACB पर जारी अधि‍सूचना वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र की अधिसूचना से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग कमजोर होगी. NC की बैठक से पहले मैंने कोई बैठक नहीं बुलाई: शांति भूषण

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि वह ACB को कमजोर कर रहा है. दिल्ली सरकार इस मसले पर खुलकर केंद्र के ख‍िलाफ खड़ी नजर आ रही है.

वैसे आम आदमी पार्टी की अंदरूनी सियासत भी चरम पर है. पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच मतभेद कम करने की कोश‍िशें जारी हैं. बुधवार रात 8.30 बजे पार्टी की PAC की बैठक होने जा रही है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement