सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. सांप जहरीला हो या न हो, लेकिन जहरीले जीव के नाम का खौफ ही लोगों की हालत ढीली करने के लिए काफी है. खेत और जंगल के करीब रहने वाले लोगों के घरों में सांप निकलने की तमाम खबरें सामने आती हैं. कई बार सांप को पकड़ लिया जाता है, वहीं, कई बार इस जीव को लोग जान से मार देते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांप चप्पल लेकर भागते नजर आ रहा है. वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने ट्वीटर के जरिए शेयर किया है. वीडियो में सांप जो हरकत करता दिख रहा है, उसे देख लोगों को हंसी आ रही है. इस वीडियो अन्य लोग भी रीट्विट और शेयर कर रहे हैं.
IFS प्रवीण कासवान ने शेयर किया है वीडियो
सांप का चप्पल लेकर भागने वाला वीडियो आईएफएस प्रवीण कासवान ने ट्वीट किया है. कासवान ने कैप्शन में लिखा है ''मुझे आश्चर्य है कि यह सांप उस चप्पल का क्या करेगा, उसके पैर नहीं हैं, अज्ञात स्थान.'' इस वीडियो को अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1376 बार उनके ट्वीको रीट्वीट किया जा चुका है. वीडियो को 9381 लाइक मिल चुके हैं.
I wonder what this snake will do with that chappal. He got no legs. Unknown location. pic.twitter.com/9oMzgzvUZd
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 24, 2022
वीडियो कहां का है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप किसी घर में जाता दिखाई दे रहा है. सांप को आता देख महिला कहती है, 'यहां मत आओ' और चप्पल उठाकर सांप पर मार देती है. महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला सांप का वीडियो बना रही होती है और घबराई हुई भी होती है.
...और सांप चप्पल लेकर भाग गया
महिला की फेंककर मारी गई चप्पल लगते ही सांप रुक जाता है और चप्पल को अपने मुंह में दबा लेता है. और फिर मुंह में दबाई चप्पल को लेकर लहराता हुआ घास की तरफ भागने लगता है. इसे देख दोनों ही महिलाओं की हंसी छूट जाती है. एक पल पहले महिलाएं सांप को देखकर घबरा रही थीं, उसी सांप की हरकत ने दोनों को हंसने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते सांप घास में चप्पल मुंह में दबाए गायब हो जाता है.