scorecardresearch
 

जब महिला की चप्पल मुंह में दबाकर ले भागा सांप, Video ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

घर में घुसे सांप को भगाने के लिए महिला उस पर चप्पल फेंककर मारती है. लेकिन इसके बाद जो होता है, उसे देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सांप चप्पल मुंह में दबाकर भाग निकलता है. घटना का तीस सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मुंह में चप्पल दबाकर भागता हुआ सांप ( Screen Grab).
मुंह में चप्पल दबाकर भागता हुआ सांप ( Screen Grab).

सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. सांप जहरीला हो या न हो, लेकिन जहरीले जीव के नाम का खौफ ही लोगों की हालत ढीली करने के लिए काफी है. खेत और जंगल के करीब रहने वाले लोगों के घरों में सांप निकलने की तमाम खबरें सामने आती हैं. कई बार सांप को पकड़ लिया जाता है, वहीं, कई बार इस जीव को लोग जान से मार देते हैं.

Advertisement

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांप चप्पल लेकर भागते नजर आ रहा है. वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने ट्वीटर के जरिए शेयर किया है. वीडियो में सांप जो हरकत करता दिख रहा है, उसे देख लोगों को हंसी आ रही है. इस वीडियो अन्य लोग भी रीट्विट और शेयर कर रहे हैं. 

IFS प्रवीण कासवान ने शेयर किया है वीडियो

सांप का चप्पल लेकर भागने वाला वीडियो आईएफएस प्रवीण कासवान ने ट्वीट किया है. कासवान ने कैप्शन में लिखा है ''मुझे आश्चर्य है कि यह सांप उस चप्पल का क्या करेगा, उसके पैर नहीं हैं, अज्ञात स्थान.'' इस वीडियो को अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1376 बार उनके ट्वीको रीट्वीट किया जा चुका है. वीडियो को 9381 लाइक मिल चुके हैं. 

Advertisement

 

वीडियो कहां का है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप किसी घर में जाता दिखाई दे रहा है. सांप को आता देख महिला कहती  है, 'यहां मत आओ' और चप्पल उठाकर सांप पर मार देती है. महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला सांप का वीडियो बना रही होती है और घबराई हुई भी होती है.

...और सांप चप्पल लेकर भाग गया

महिला की फेंककर मारी गई चप्पल लगते ही सांप रुक जाता है और चप्पल को अपने मुंह में दबा लेता है. और फिर मुंह में दबाई चप्पल को लेकर लहराता हुआ घास की तरफ भागने लगता है. इसे देख दोनों ही महिलाओं की हंसी छूट जाती है. एक पल पहले महिलाएं सांप को देखकर घबरा रही थीं, उसी सांप की हरकत ने दोनों को हंसने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते सांप घास में चप्पल मुंह में दबाए गायब हो जाता है.
 

 

Advertisement
Advertisement