scorecardresearch
 

'अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी, लेकिन इस बार उनको ये सब महंगा पड़ने वाला है', AAP विधायक पर दिल्ली BJP का बयान

AAA MLA Amanatullah Khan Controversy: दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि विधायक अमानातुल्लाह खान ने अपराधी को बचाने की कोशिश क्यों की? अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. लेकिन इसबार उनको ये सब महंगा पड़ने वाला है.

Advertisement
X
Delhi की ओखला सीट से विधायक अमानातुल्लाह खान.
Delhi की ओखला सीट से विधायक अमानातुल्लाह खान.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भागे ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर बीजेपी भी हो गई है.  दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि विधायक अमानातुल्लाह खान ने अपराधी को बचाने की कोशिश क्यों की? अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. लेकिन इसबार उनको ये सब महंगा पड़ने वाला है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''AAP विधायक अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. पहले भी उनके ऊपर कई मुकदमे चल रहे हैं. बार-बार वह कानून के साथ खेलने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बार उनको महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि जिस तरह उन्होंने हत्या के प्रयास के आरोपी को बचाने की कोशिश की. हम निवेदन करते हैं कि ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे.'' 

दरअसल, दिल्ली पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोपी  ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान,और उत्तर प्रदेश में छापेमारी हो रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें अमानतुल्लाह की तलाश में सरगर्मी से जुटी हैं. अब तक लगभग एक दर्जन जगहों पर रेड्स मारी गई हैं. दिल्ली पुलिस का दावा कि जल्द ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लेगी. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही आरोपी अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद है. इस वजह से लोकेशन ट्रेस कर पाने में आसानी नहीं हो पा रही है. पुलिस को आशंका अमानतुल्लाह को छिपाने में कुछ लोग मदद कर रहे हैं.  

बता दें कि दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक  अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों की अगुआई करने समेत धमकी देने के आरोप हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहित की तमाम धाराओं के तहत ओखला विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के अनुसार, जामिया नगर में अमानतुल्लाह ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी शावेज को क्राइम ब्रांच की हिरासत से फरार करवाने में मदद की थी.

उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ओखला विधायक अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भेजी है. इसके अनुसार नवनिर्वाचित विधायक ने यह दावा किया है कि  वह कहीं भागे नहीं हैं, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं. उधर, पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज है. इसलिए उन्हें पुलिस के सामने आना चाहिए. 

Advertisement

पता हो कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने BJP के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोटों से हराया. इस चुनाव में खान को 88 हजार 392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के चौधरी ने 65 हजार 304 वोट प्राप्त किए. अमानतुल्लाह खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement