दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद अब अच्छे और बुरे प्रशासन के अंतर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में, बीजेपी सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया है. वीरेंद्र सचदेवा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह सरकार काम करने के लिए आई है और प्रशासनिक क्षेत्र में क्षमताओं का बेहतर उपयोग करेगी.
वीरेंद्र सचदेवा ने खासतौर से पिछली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "पिछले दस साल केजरीवाल सरकार में झूठे वादों और भ्रष्टाचार का दौर था जहां यमुना की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की उपेक्षा की गई."
यह भी पढ़ें: 'सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा... काम हमें ही करने दीजिए ना', आतिशी पर CM रेखा गुप्ता का पलटवार
प्रदूषण-मुक्त और स्वच्छ राजधानी बनाएंगे - वी. सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी सरकार, इन पुराने मुद्दों से निपटने की दिशा में काम करने का विचार कर रही है जिसे अब शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा जाएगा. उन्होंने कहा, "हम दिल्ली को एक विकसित और पर्यावरणीय स्थिरता वाले शहर में बदलने को तैयार हैं, जिससे यह एक प्रदूषण-मुक्त और स्वच्छ राजधानी बन सके."
वीरेंद्र सचदेवा ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि "दिल्ली की महिलाओं ने केजरीवाल सरकार के झूठे वादों को ठुकराकर बीजेपी को मजबूत किया."
यह भी पढ़ें: आतिशी के निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म, सारे अफसर मूल कैडर में भेजे गए, रेखा गुप्ता सरकार ने किया बड़ा फेरबदल
विकास, विश्वास और जवाबदेही होगी तय
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि नई सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और समावेश की बात कही. उन्होंने आगे कहा, "हम दिल्ली को एक ऐसा हब बनाने की प्रतिबद्धता करते हैं, जो न केवल साफ और हरा-भरा हो, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास का केंद्र भी बने." नई सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, विश्वास और जवाबदेही पर केंद्रित शासन प्रदान करना है.