scorecardresearch
 

दिल्ली भाजपा में बड़े बदलाव, वीरेंद्र सचदेवा ने संभाला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पद

दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. सचदेवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक कामकाज संभालेंगे. वीरेंद्र सचदेवा ने पद संभालने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सचदेवा ने संभाला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पद
वीरेंद्र सचदेवा ने संभाला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पद

MCD चुनावों में हार के बाद भाजपा में आंतरिक बदलाव शुरू हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पद से इस्तीफा दे दिया और वीरेंद्र सचदेवा ने बतौर दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. सचदेवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक कामकाज संभालेंगे. वीरेंद्र सचदेवा फिलहाल दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष हैं.

Advertisement

पद संभालने के बाद कही ये बात 

नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पद संभालने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. यह एक व्यवस्था है. आज किसी और को बनना है. कल कोई और बनेगा. मिलजुल कर सब कार्यकर्ता 2024 के लिए काम करेंगे. पीएम मोदी के सभी काम को जमीन पर उतारने के लिए सभी सातों सीट पर फिर जीत दिलाना लक्ष्य है.

आदेश गुप्ता के इलाके में चुनाव हारी पार्टी

बता दें कि MCD चुनाव में भाजपा ने 250 वार्डों में से 104 सीटें जीती थीं. जबकि आम आदमी पार्टी 134 सीटें जीती थी. इस चुनावों में बीजेपी वह सीट भी हार गई, जहां आदेश गुप्ता रहते हैं. इस बारे में आदेश गुप्ता ने कहा था कि इलाके तो सांसदों और विधायकों के होते हैं.

Advertisement

15 साल से एमसीडी पर काबिज थी बीजेपी 

गौरतलब है कि साल 2017 में आखिरी एमसीडी चुनाव हुए थे. तब यहां 272 वार्ड थे और नगर निगम तीन हिस्सों में बंटा था. इन 272 में से बीजेपी ने 181, आम आदमी पार्टी ने 48, कांग्रेस ने 30 और अन्य ने 11 वार्डों में जीत हासिल की थी. एमसीडी के चुनाव में बीजेपी की ये तीसरी जीत थी. 2017 में तीनों नगर निगमों के मेयर बीजेपी के ही थे. 2007 और 2012 के चुनाव में भी बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी. तब मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ करता था. लेकिन अब कांग्रेस लगभग गेम से बाहर ही हो गई है, जबकि आम आदमी पार्टी मैदान में आ गई. 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के गेम बिगाड़ दिया. इन चुनावों में AAP ने जीत दर्ज कर भाजपा को MCD से बाहर कर दिया. इसके बाद आदेश गुप्ता पर दवाब बनने लगा.

आदेश गुप्ता ने ली जिम्मेदारी

अपने इस्तीफे के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘एमसीडी चुनाव में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.’

Advertisement
Advertisement