दिल्ली बीजेपी में तेजिंदर पाल बग्गा नए प्रवक्ता क्या बने इस मसले पर विवाद खड़ा हो गया. बग्गा पहले भगत सिंह क्रांति सेना चलाते थे. केजरीवाल सरकार के खिलाफ खूब पोस्टर बैनर लगाकर भी चर्चा में आए थे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तब मिली जब वकील प्रशांत भूषण के चैंबर में घुसकर मारपीट की थी. उस वक्त प्रशांत भूषण ने कश्मीर पर विवादास्पद बयान दिया था.
तेजिंदर बग्गा के साथ हिंदू सेना चलाने वाले विष्णु गुप्ता भी थे. विष्णु गुप्ता प्रशांत भूषण से मारपीट से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में हवन तक कर चुके है. वे विष्णु बग्गा के समर्थन में खड़े दिखते हैं.
विष्णु गुप्ता ने इस मसले पर कहा, ये तो अच्छी बात है कि देशभक्त लोगों को बीजेपी पद दे रही है. प्रशांत भूषण हमेशा पिटने वाले काम ही करते हैं. कभी याकूब मेनन की फांसी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं, तो कभी कश्मीर पर गलत बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. जब तक साबित नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, जानें कितने विधायक, सासंदों पर संगीन मामले चल रहे हैं.
हालांकि ये भी सच है कि बग्गा को प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो करते हैं. शायद नई जिम्मेदारी मिलने के बाद तेजेंद्र बग्गा पुराने विवादों से दूरी बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पुराने सारे विवादों वाले ट्वीट डिलीट कर दिए हैं.