scorecardresearch
 

बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट का इंजन फेल, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- यूके-122 (BKK-DEL) को 5 जुलाई को इंजन में खराबी आई. जानकारी के मुताबिक, पोस्ट रनवे वेकेशन इंजन 2 को सिंगल-इंजन टैक्सिंग के लिए बंद कर दिया गया था.

Advertisement
X
विस्तारा फ्लाइट- फाइल फोटो
विस्तारा फ्लाइट- फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विस्तारा के इंजन में आई खराबी
  • 5 जुलाई को फ्लाइट का एक इंजन हुआ खराब

दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- यूके-122 (BKK-DEL) को 5 जुलाई को सिंगल इंजन पर लैंड कराया गया. जानकारी के मुताबिक, पोस्ट रनवे वेकेशन इंजन 2 को सिंगल-इंजन टैक्सिंग के लिए बंद कर दिया गया था. एटीसी को सूचित किया गया और विमान को पार्किंग बे में ले जाया गया. इसकी जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है. 

Advertisement

DGCA के सूत्रों के मुताबिक, विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, "दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग बे पर कर लगाने के दौरान हमारी फ्लाइट यूके 122 (BKK-DEL) में 05 जुलाई, 2022 को एक मामूली इलेक्ट्रॉनिक खराबी थी. यात्रियों की सुरक्षा सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए विमान को बे में ले जाने के लिए चालक दल चुना गया." 

18 दिन में 8 तकनीकी खराबी की घटनाएं 

बता दें कि बीते दिनों से विमानों की खराबी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 18 दिनों में 8 बार स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी आई है. इसको लेकर DGCA की ओर से एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. बीती 5 जुलाई को ही चीन के एक शहर जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान मौसम संबंधी रडार के काम न करने की वजह से मंगलवार को कोलकाता लौट आया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement