scorecardresearch
 

'बेबी केयर सेंटर के नीचे ही हो रही थी ऑक्सीजन की अवैध रिफिलिंग', दिल्ली में 7 नवजातों की मौत पर खुलासा

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से 12 बच्चे झुलस गए जिनमें से सात की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस भीषण हादसे पर दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल में लगी आग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है
विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल में लगी आग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित एक बेबी केयर अस्पताल में शनिवार रात को ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका होने के बाद भीषण आग लग गई. हादसा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ. अस्पताल में फंसे 12 नवजात बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया लेकिन इनमें से सात बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग में अस्पताल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है. आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल के बगल की इमारत भी लपटों की चपेट में आ गयी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के फरार मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए IPC की धारा 336, 304A और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस बात की जांच की जा रही है कि अस्पताल के पास फायर की NOC थी या नहीं.

बिल्डिंग में हो रही थी अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग

जब बेबी केयर सेंटर में आग लगी तो बिल्डिंग में लगातार धमाके की आवाजें आ रहीं थीं. आस पास के लोग चीख चिल्ला रहे थे. यह बात सामने निकलकर आ रही है कि बिल्डिंग में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए थे और ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ही यहां आग लगी. सवाल उठ रहे हैं कि यहां आखिर इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों रखे गए थे और क्यों मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया.

Advertisement

बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल बेबी केयर सेंटर की बिल्डिंग में नीचे अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम चल रहा था. एक स्थानीय निवासी बृजेश ने इसे लेकर कई बार शिकायत की थी और बेबी केयर सेंटर के मालिक को भी कहा था. बृजेश ने कुछ डिपार्टमेंट तक से इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: 'धमाके से पास से गुजर रही कार के खुल गए एयरबैग...' दिल्ली बेबी केयर सेंटर अग्निकांड की कहानी चश्मदीदों की जुबानी

सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिव को दिए निर्देश

विवेक विहार में हुए इस अग्निकांड पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं... हम ऐसी सख्त कार्रवाई करेंगे कि भविष्य में कोई भी अधिकारी ऐसी लापरवाही न करे. हम उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है. मैं इस संबंध में डीसीपी से बात करूंगा कि मालिक पर जितनी जल्द हो सके मुकदमा चलाया जाए.'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की शीघ्र जांच करने और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या निजी लोगों के नाम और पदनाम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बचाए गए बच्चों का सबसे बेहतर निजी अस्पतालों (फरिश्ते योजना के तहत) में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों और घायलों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं और इस सेंटर को चलाने वालों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया है.'

Advertisement

सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री के कॉल और व्हाट्सएप संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए विवेक विहार अग्निकांड पर निर्देश ईमेल पर भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भी आग से हादसा, बेबी केयर सेंटर में आग से झुलसकर 7 नवजात की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

सीएम का पोस्ट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस अग्निकांड को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement