scorecardresearch
 

विवेक विहार हत्याकांड में बिजनेसमैन बजरंगलाल के भांजे की तलाकशुदा पत्नी गिरफ्तार

विवेक विहार में कारोबारी समेत उसके चार नौकरों की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने कारोबारी बजरंगलाल बोकाड़िया के भांजे की तलाकशुदा पत्नी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
एलबम से हुई पहचान
एलबम से हुई पहचान

विवेक विहार में कारोबारी समेत उसके चार नौकरों की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने कारोबारी बजरंगलाल बोकाड़िया के भांजे की तलाकशुदा पत्नी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोना नाम की महिला ने अपने चार-पांच सहयोगियों की साथ इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच ने मोना को नंदनगरी में उसके घर से गिरफ्तार किया है. मारे गए एक नौकर के दोस्त ने एलबम देखकर मोना को पहचाना.

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिला कारोबारी बजरंग लाल की रिश्तेदार जरूर थी, लेकिन वो उससे रंजिश रखती थी. मोना अपने पति से पिछले एक साल से अलग रह रही थी.

मोना की बोकाड़िया से रंजिश की वजह पैसे को बताया गया है. पता चला है कि बोकाड़िया हर महीने मोना को मोटी रकम देते थे, लेकिन कुछ महीने से पैसे नहीं दे रहे थे, मोना इसी के चलते नाराज थी.

गौरतलब है की दो दिन पहले कारोबारी बजरंग लाल अपने तीन नौकरों के साथ घर में मृत पाए गए थे. इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने काफी हंगामा किया था.

Advertisement
Advertisement