हांग कांग की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी 'प्रेसेन्ज़ा' में छपे एक लेख में आम आदमी पार्टी नेता कवि कुमार विश्वास को 'मंच का अलौकिक जादूगर' कहा गया है. जानी मानी पत्रकार वॉनी बॉस्टन ने अपने इस लेख में कुमार विश्वास के न्यूज़ीलैंड यात्रा के दौरान विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के उनके गेस्ट लेक्चर और दो कॉन्सर्टस की चर्चा की है.
वॉनी ने लिखा है कि इस कालखंड में प्रस्फुटित युवा शक्ति के सबसे बड़े के प्रतिनिधि के रूप में कुमार विश्वास ने स्वयं को स्थापित किया है. कुमार के लिए 'पाइड पाइपर' की उपमा देते हुए उन्होंने लिखा है कि अपने शब्द-सामर्थ्य और कविता के माध्यम से कुमार जिस तरह युवाओं को सम्मोहित करते हैं, वह अद्वितीय है.
बताते चलें कि कुमारअगस्त और सितम्बर के महीने में तीन देशों की यात्रा पर गए थे. यहां उन्हें एकल कॉन्सर्ट और यूनिवर्सिटी गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था. वॉनी एक पत्रकार और शिक्षाविद् हैं. उन्होंने 'द पाइक माईनर्स- द इटरनल एसेन्स' नाम की पुस्तक लिखी है. इस लेख को लेकर सोशल मीडिया पर काफी उत्साह है.