दिल्ली के मोतियाखान में बीती रात आंधी-बारिश में मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. उड़ानों पर भी खराब मौसम की मार पड़ी. खराब मौसम के चलते करीब 27 फ्लाइट लेट हुईं या उन्हें डायवर्ट किया गया. तो वहीं यूपी में आंधी-बारिश की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई.
Air passengers stalled at IGI airport after several flights were diverted from Delhi due to bad weather, last night pic.twitter.com/Glo2Xg8h7V
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान भी सही समय पर दिल्ली नहीं पहुंच पाया. और जयपुर एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन में ही बैठे रहे थे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्लेन में ही जाकर उनसे मिली थीं. प्लेन 9:20 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा और 11:20 पर जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर सका.
यूपी: कहीं बिजली तो कहीं पेड़ बने आफत
तेज आंधी, बिजली की चमक और भारी बारिश की वजह से यूपी में अलग-अलग जगहों पर कुल 12 लोगों की जान गई है. अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर जिले में दो और मऊ जिले में एक शख्स की मौत हुई. जबकि वाराणसी के शिवपुरी इलाके में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. आजमगढ़ में एक स्कूल का गेट ढहने से दो बच्चों की जान चली गई.
दिल्ली में दीवार गिरने से 1 की मौत, 4 घायल
रविवार शाम को आई तेज आंधी से राजधानी में कई जगह पेड़ और दीवारों के गिरने की खबरें आईं. मोतियाखान इलाके में दीवार गिरने से 1 बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. वहीं चांदनी चौक में पोस्ट ऑफिस की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सोमवार को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. तेज हवाएं और धुल भरी आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है. सोमवार सुबह बारिश भी हुई.
Delhi: Wall of post office in Chandni Chowk collapses after strong winds and rain, damaging vehicles pic.twitter.com/gAdhOBrDhc
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
उत्तराखंड में 6 और यूपी में एक की मौत
इसके पहले उत्तराखंड के टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरी राज्यों, ओड़िशा और बिहार में छिटपुट बारिश होने से पारा नीचे आ गया. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बारिश और गरज के साथ बौछारों के दौरान दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई. राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई. उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में चली 92 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
दिल्ली में आंधी और बारिश से रविवार को पारा लुढकर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पालम ऑब्जर्वेटरी (वेधशाला) में हवा की 92 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में यह 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी.