scorecardresearch
 

काला जठेड़ी-राजू बसोदी गैंग का वांटेड गैंगस्टर अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की छावला रोड के रास्ते द्वारका जाएगा. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया.पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि विक्की के पास हथियार भी हो सकता है. पुलिस टीम इसके अनुसार ही तैयार की थी. जब टीम ने विक्की को छावला रोड से आते हुए देखा, तो उसे रोक लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कई मामलों में वांटेड काला जठेड़ी-राजू बसोदी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी 29 साल का विक्की हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और वह राजस्थान में एक कथित हत्या समेत अन्य जघन्य मामलों में वांटेड था.

Advertisement

विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की छावला रोड के रास्ते द्वारका जाएगा. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया.पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि विक्की के पास हथियार भी हो सकता है. पुलिस टीम इसके अनुसार ही तैयार की थी. जब टीम ने विक्की को छावला रोड से आते हुए देखा, तो उसे रोक लिया.

हत्या के मामले में जमानत पर हुआ था रिहा

हालांकि, आरोपी ने भागने की कोशिश की और उसकी बाइक फिसल गई. आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर आरोपी ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान विक्की ने खुलासा किया कि वह 2018 में हरियाणा के सोनीपत में एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. इसके बाद वह एक फाइनेंसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. ॉ

Advertisement

शूटर उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया

आरोपी ने आगे बताया कि 2022 में वह अनिल छिप्पी, काला जठेड़ी और राजू बसोदी गिरोह में शामिल हो गया और उसे राजधानी दिल्ली में जबरन वसूली गतिविधियों के लिए शूटर उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया.

एक प्रॉपर्टी डीलर पर चला दीं थी गोलियां

स्पेशल सीपी के मुताबिक, विक्की ने प्रॉपर्टी डीलरों से पैसे वसूलने के लिए दो शूटर कार्तिक और प्रदीप को हायर किया था. उनके निर्देशों के बाद कार्तिक और प्रदीप ने 7 नवंबर 2023 को उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां चला दीं थी. उन्होंने दिनेश कराला के निर्देश पर पीड़ित के कार्यालय में एक लेटर भी छोड़ा.

कार्तिक और प्रदीप को पहले ही किया था गिरफ्तार

यादव ने आगे कहा, लेटर में प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई. मांग पूरी न होने पर हिंसा की धमकी दी गई है. शूटरों ने भागते समय हवा में गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में डर और दहशत फैल गई. कार्तिक और प्रदीप को पहले क्राइम ब्रांच ने दो पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने कहा कि उन्हें ये हथियार विक्की ने उपलब्ध कराए थे.

दो लोग हो गए थे घायल

Advertisement

स्पेशल सीपी ने कहा कि नवंबर 2023 में विक्की को एक प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने के लिए एक वकील द्वारा काम पर रखा गया था. वकील के निर्देश पर उसने राजस्थान में एक शादी समारोह के दौरान कथित तौर पर एक हत्या की, जिसके परिणामस्वरूप सेना का एक जवान और उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement