scorecardresearch
 

विषकाल बनाम आपातकाल... दिल्ली की जहरीली हवा पर AAP और BJP के बीच शब्द युद्ध!

राजधानी दिल्ली में तो बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा. इन सबके बीच AAP और BJP एक दूसरे पर दोष मड़ने का काम भी कर रही हैं.

Advertisement
X
बढ़ते प्रदूषण के बीच एक दूसरे पर आरोप लगा रहीं AAP और BJP
बढ़ते प्रदूषण के बीच एक दूसरे पर आरोप लगा रहीं AAP और BJP

दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण हर नागरिक के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जहां एक और CAQM आए दिन ग्रैप के नए चरण लागू कर रहा है और पाबंदियां बढ़ा रहा है. इसके बीच आज दिल्ली सरकार ने और कड़े नियमों का ऐलान कर दिया है. राजधानी दिल्ली में तो बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा. सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा. इसके अलावा दिल्ली में अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी.

Advertisement

जहां एक ओर तो प्रदूषण सभी के लिए चिंता का विषय बना ही है, तो वहीं दूसरी ओर इसी प्रदूषण को लेकर AAP और BJP के बीच एक दूसरे पर दोष मड़ने का काम भी जारी है. जहां आम आदमी पार्टी ने इस प्रदूषण को लेकर पीएम मोदी के चेहरे के साथ एक ट्वीट किया है. जिसमें कि पीएम को खलनायक के तौर पर पेश किया है और साथ में 'विषकाल' लिखा है. यह एक फिल्म के पोस्टर की तरह बनाया गया है. 

AAP ने बताया मोदी का 'विषकाल'

ट्वीट के कैप्शन में आम आदमी पार्टी ने लिखा है, 'उत्तर भारत के खलनायक - मोदी जी और उनका विषकाल!'. वहीं पोस्टर पर लिखा है कि पूरे भारत में मोदी का विषकाल. निर्देशक- नरेंद्र मोदी. 

सांसों के आपातकाल के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement

इसके जवाब में थोड़ी ही देर में भाजपा ने भी AAP सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. यहां भाजपा ने सारा अली खान की फिल्म का एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें अभिनेत्री कहती हैं कि 'दिल्ली... सांस नहीं आ रही बस, बाकी सब अच्छा है.' इसके साथ भाजपा ने कैप्शन लिखा है, दिल्ली में साँसों का आपातकाल है, क्यूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल है. 

प्रदूषण की वजह से बेहद खराब हैं दिल्ली के हालात

आपको बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण की वजह से हालात बेहद खराब हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज (सोमवार) 6 नवंबर को 400 के पार दर्ज किया गया है. वहीं, आरके पुरम इलाके में AQI 466, आईटीओ में AQI 402, प्रतापगढ़ में 471 और मोती बाग में AQI 488 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

ऑड-ईवन में किस दिन कौन सी गाड़ियां चलेंगी?

Advertisement

इसी की वजह से राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड ईवन लागू किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी. उस एक सप्ताह के ऑड-ईवन की समीक्षा करके, उस समय जो प्रदूषण की स्थिति होगी उसकी समीक्षा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.'

ऑड- ईवन के दौरान ऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके लास्ट में ये नंबर हैं) वहीं चलेंगी. ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement