एनआरआई युवक अनमोल सरना के पिता ने अपने बेटे की मौत के मामले की सीबीआई जांच पर जोर दिया और घटना की रात उसके चार दोस्तों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की ओर इशारा किया. उन्होंने इस मामले में पुलिस द्वारा लीपापोती किए जाने का भी आरोप लगाया.
'अनमोल के पूरे शरीर पर थे चोट के निशान'
20 वर्षीय प्रवासी भारतीय युवक के पिता अनिल सरना ने दावा किया कि अनमोल के गुप्तांगों पर चोट के निशान थे, जिसे देखकर लगता है कि उसके दोस्त उसके साथ कुछ गलत करना चाहते थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि गार्डों को पुलिस फंसा रही है. उसके खिलाफ हत्या के आरोप लगाए गए हैं.
पोस्टमॉर्टम से खुलासा, अनमोल ने ली थी ड्रग्स
अनिल सरना ने कहा, ‘हम पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, जिसमें कई खामियां हैं. चारों दोस्त उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने मेरे बेटे की हत्या की है. इस मामले में दोनों गार्डों को फंसाया जा रहा है. वे गरीब लोग हैं और अपना बचाव नहीं कर सकते. मैं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं.’ सरना ने अनमोल के चार दोस्तों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की ओर इशारा किया.
एनआरआई अनमोल हत्याकांड में 6 लोग गिरफ्तार
सरना ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक उसके सिर पर कई फ्रैक्चर हैं. उसके गुप्तांगों पर भी चोट लगे हैं. ऐसा लगता है कि वे उसके साथ कुछ गलत करना चाहते थे.’
उन्होंने बताया कि अनमोल पार्टी में नहीं जाना चाहता था. उसने कभी ड्रग्स नहीं लिया. उसे घसीटा गया और वे लोग उसके साथ कुछ गलत करना चाहते थे. उसने जब इन लोगों को रोकने की कोशिश की तब उन्होंने उस पर एक तश्तरी से प्रहार किया. उसके सिर पर दो इंच गहरा घाव है.