scorecardresearch
 

होमोसेक्सुअल था वसीम, नाबालिग को करता था ब्लैकमेल, जामिया नगर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

दिल्ली के जामिया नगर में हुए वसीम हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार हुए नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि वसीम होमोसेक्सुअल था. उसने नाबालिग का वीडियो बना लिया था और वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जामिया नगर के फ्लैट में मर्डर को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट किया है. इस गिरफ्तारी के बाद वसीम हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वसीम होमोसेक्सुअल था और उसका शारीरिक शोषण करता था. इतना ही नहीं वसीम नाबालिग का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था. इसलिए उसने वसीम की गला रेतकर हत्या कर दी.

Advertisement

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वसीम उसके साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर 30 अगस्त को नाबालिग लड़के ने फ्लैट के अंदर कटर से गला रेतकर वसीम की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. जिस फ्लैट में वसीम की हत्या की गई थी वह वसीम के पिता का ही था और कुछ समय से खाली पड़ा था.

वसीम की गर्दन पर थे गहरे चोट के निशान

बता दें कि 30 अगस्त को करीब 2.15 बजे पुलिस को जामिया नगर के बाटला हाउस के एम-45 फ्लैट में खून बिखरा होने की सूचना मिली थी. फोन पर पुलिस को यह भी बताया गया कि कमरा खुला पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 28 साल के एक शख्स की लाश मिली. उसकी गर्दन पर गहरी चोट के निशान थे.

Advertisement

पिता के साथ  जाकिर नगर में रहता ता वसीम

पुलिस ने मृतक की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में की थी. वसीम के पिता मोहम्मद जमील पेशे से एक शिक्षक हैं. जिस फ्लैट में वसीम की लाश मिली थी, वह किसी को किराए पर दिया गया था, जो हाल-फिलहाल में ही खाली हुआ था. वसीम अपने पिता के साथ मक्का पैलेस होटल के सामने जाकिर नगर में रहता था.

पेपर कटर से नाबालिग ने रेत दिया गला

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि वसीम पिछले दो महीने से एक नाबालिग के संपर्क में था. वह लगातार उसका शोषण कर रहा था. वसीम ने उसका एक वीडियो बना लिया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने वसीम की बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. वसीम की इन धमकियों से ही नाबालिग परेशान हो गया था और उसने वसीम को खत्म करने का प्लान बना लिया. मौका मिलते ही नाबालिग ने पेपर कटर से वसीम का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से वसीम का मोबाइल बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस को नाबालिग के वह कपड़े और जूते भी मिल गए हैं, जो उसने घटना के वक्त पहने थे.

Advertisement
Advertisement