दिल्ली पुलिस के कारनामों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें पुलिस की बेरहमी सामने आई है. वह भी बेकसूर लड़कियों पर. पुलिसवाले छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीट रहे हैं. लड़कियों के बाल खींच रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं का कसूर ये था कि वे RSS के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) ने सेंट्रल रेंज के ज्वॉइंट सीपी एसके गौतम से इस मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की.
लेकिन साफ मुकर गए DCP
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुलिस ने लाठीचार्ज तब किया जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे. लेकिन पुलिस ने इससे साफ इनकार कर दिया कि उसने किसी तरह का बल प्रयोग किया है. डीसीपी (सेंट्रल) परमादित्य ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को न तो हिरासत में लिया गया और न ही बल प्रयोग किया गया.
केजरीवाल का BJP पर हमला
वीडियो वारयल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली पुलिस को प्राइवेट आर्मी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और अपना विरोध करने वालों को आतंकित कर रहे हैं.
Del pol being used by BJP/RSS as their pvt army to terrorize n teach lesson to anyone opposing BJP/RSS. I strongly condemn attck on students
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2016
बिना वर्दी वालों ने भी की पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना वर्दी वाले कुछ लोगों ने भी छात्रों को बेरहमी से पीटा. यह साफ नहीं है कि ये बिना वर्दी वाले लोग पुलिसकर्मी हैं या नहीं. हालांकि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ये बिना वर्दी वाले लोग संघ के समर्थक थे.
ऐसे सामने आया वीडियो
घटना 30 जनवरी की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया. ये छात्र-छात्राएं रोहित वेमुला की खुदकुशी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वीडियो आम आदमी पार्टी के मेहुल नाम के कार्यकर्ता ने ट्विटर पर शेयर किया है. प्रदर्शन AISA के छात्र-छात्राएं कर रहे थे.
रोहित ने 17 जनवरी को की थी खुदकुशी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रोहित वेमुला ने हॉस्टल से निकाल दिए जाने के बाद 17 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी. मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.