scorecardresearch
 

बिजवासन में पानी को लेकर महिलाओं ने विधायक को घेरा

पानी को लेकर घमासान नेताओं की चौखट तक पहुंच गया है. बिजवासन इलाके में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं विधायक के दफ्तर जा पहुंची और जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X

पानी को लेकर घमासान नेताओं की चौखट तक पहुंच गया है. बिजवासन इलाके में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं विधायक के दफ्तर जा पहुंची और जमकर हंगामा किया.

Advertisement

दिल्‍ली में पानी की कमी का गुस्‍सा अब सड़कों से लेकर नेताओं के दफ्तर तक उतर आया है. बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में पानी को लेकर लोग लंबे समय से परेशान चल रहे हैं. जब शिकायत पर भी लोगों की समस्‍याओं का हल नहीं किया गया तो महिलाएं विधायक सत्त प्रकाश राणा से जवाब लेने उनके दफ्तर पहुंच गई. यही नहीं महिलाएं दफ्तर के बाहर डट कर बैठ गईं और कहा जवाब मिलने तक कहीं नहीं जाएंगी.

दफ्तर के बाहर हंगामा होते देख विधायक ने पानी की किल्लत का ठीकरा शीला दीक्षित सरकार पर फोड़ दिया. सत्त प्रकाश राणा ने कहा, 'बीजेपी के विधायक है इसलिए शीला दीक्षित पानी नहीं दे रही हैं. हमें हाराना चाहती हैं, इलसलिए बीजेपी विधायकों को प्रताड़ित कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement