राजधानी के कई इलाके शुक्रवार को पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं. खतौली के नजदीक अपर गंगा कैनाल में दरार आ जाने की वजह से दिल्ली को मिलने वाले पानी पर असर पड़ा है.
सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी नहीं मिलने की वजह से सप्लाई घट गई है. वसंत विहार, मालवीय नगर, वसंत कुंज महरौली जैसे साउथ दिल्ली के कई इलाकों में सप्लाई पर भारी असर पड़ा है. कैनाल की देखरेख की जिम्मेदारी यूपी के सिंचाई विभाग की है.
यूपी सिंचाई विभाग और दिल्ली जलबोर्ड की ओर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इसे जल्द ठीक करने का दावा किया जा रहा है, ईस्ट, साउथ, साउथ वेस्ट दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तक पानी की दिक्कत जारी रहेगी.