scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया के इलाके में पानी की किल्लत, बीजेपी बोली- हमें दो जल बोर्ड

दिल्ली में पानी की किल्लत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर चुटकी ली. जब उनसे दिल्ली में पानी की किल्लत पर पत्रकारों ने सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, "पानी एमसीडी को दे दो समस्या का निदान हो जाएगा." साफ है उनका निशाना जल बोर्ड पर था.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत भी बढ़ने लगी है और इससे अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है. हम बात कर रहे हैं पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके की जहां बीते 4 दिनों से हालात बेहद खराब है.

सबसे पहले आपको पांडव नगर में रहने वाले सूबेदार सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी शिवांजली ठाकुर के परिवार में पानी की वजह से जो समस्या आ रही है उसके बारे में बताते हैं. इनके किचन के सिंक में बिना मांजे झूठे बर्तन रखे हैं. यही हाल इनके बाथरूम का भी है जहां बाल्टी खाली रखी है. शिवांजली की मानें तो बीते 4 दिन से पानी की बहुत किल्लत हो रही है. पानी देर रात को आता है लेकिन वो भी कुछ देर के लिए जिससे जरूरत मुताबिक पानी नहीं भर पा रहे हैं. यही नहीं जब पीने के लिए पानी नहीं तो भला कपड़े धोने का पानी कहां से आए. ऐसे में ये रोज गंदे कपड़े ही पहन रहे हैं क्योंकि कपड़े बीते 4 दिन से धुल ही नहीं रहे.

Advertisement

कुछ यही हाल पांडव नगर के ई-ब्लॉक में रहने वाली निधि वर्मा के हैं. निधि के घर में रखी खाली बाल्टी ये बताने के लिए काफी है कि इनके घर में भी पानी की किल्लत है. निधि बताती हैं कि पानी रात को आता तो है लेकिन जिसकी मोटर पहले चल गई पानी उनकी टंकी में चढ़ता है, यानी जिसकी लाठी उसकी भैंस.

यहां हालात ऐसे हैं कि लोगों ने जल बोर्ड को चिट्ठी लिख कर समस्या के बारे में बताया तो है लेकिन इलाके के लोगों को इस बात की नाराजगी भी है कि स्थानीय विधायक से भी इनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है.

आपको बता दें कि यहां के स्थानीय विधायक और कोई नहीं बल्कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हैं. इसी गली में रहने वाले विशंभर दीक्षित की मानें तो उन्होंने और गली के सब लोगों ने जल बोर्ड को चिट्ठी लिख कर समस्या से अवगत कराया है.

मनोज तिवारी ने ली चुटकी
दिल्ली में पानी की किल्लत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर चुटकी ली. जब उनसे दिल्ली में पानी की किल्लत पर पत्रकारों ने सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, "पानी एमसीडी को दे दो समस्या का निदान हो जाएगा." साफ है उनका निशाना जल बोर्ड पर था.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में पानी की सप्लाई का काम दिल्ली जल बोर्ड से पहले एमसीडी के ही पास था जिसे बाद में दिल्ली सरकार ने ले लिया था.

Advertisement
Advertisement