scorecardresearch
 

पूरी दिल्ली में जल संकट या कुछ हिस्से हैं प्रभावित? जानें कौन-सा इलाका सबसे ज्यादा झेल रहा पानी की किल्लत

दिल्ली में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि टैंकर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग तो पानी की कमी से त्रस्त होकर गांव भी चले गए हैं. ईस्ट पटेल नगर, नेहरू विहार, गायत्री कॉलोनी, पंजाबी बस्ती में पानी की दिक्कत है क्योंकि यहां 60-65 टैंकर पूरे इलाके में पानी आपूर्ति के लिए चाहिए लेकिन सिर्फ 44 टैंकर्स ही सेवा दे रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है (फाइल फोटो)
दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है (फाइल फोटो)

दिल्ली में बढ़ते जल संकट ने व्यवस्थाओं को हिला दिया है. तेज हीटवेव और तापमान ने पानी की मांग बढ़ा दी है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि टैंकर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग तो पानी की कमी से त्रस्त होकर गांव भी चले गए हैं. पॉश चाणक्यपुरी के विवेकानंद कैंप की रहने वाली शरीफा खातून बताती हैं, "पानी की कमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. टैंकर सिर्फ 5 मिनट ही पानी दे पाता है, जबकि हमें कम से कम 15 मिनट तक पानी की जरूरत है." 

ठीक विवेकानंद कैंप की तरह ही जिन इलाकों में वॉटर सप्लाई पाइप लाइनें अभी तक नहीं बिछाई गई हैं, उनमें रहने वाले लोगों को पानी की काफी दिक्कत हो रही है जिन इलाकों में वॉटर सप्लाई पाइप लाइनें नहीं है, वहां पानी सप्लाई के लिए टैंकर्स नाकाफी हैं. पटेल नगर विधानसभा में पड़ने वाला ईस्ट पटेल नगर, नेहरू विहार, गायत्री कॉलोनी, पंजाबी बस्ती में पानी की दिक्कत है क्योंकि यहां 60-65 टैंकर पूरे इलाके में पानी आपूर्ति के लिए चाहिए लेकिन सिर्फ 44 टैंकर्स ही सेवा दे रहे हैं.

721 टैंकरों से पानी सप्लाई कर रहा जल बोर्ड

जल बोर्ड के माताबिक कच्ची कॉलोनियों और ऐसे गांव के कुछ इलाके हैं, जहां वॉटर सप्लाई पाइप लाइन नहीं बिछाई गई जैसे बुराड़ी विधानसभा के जिन इलाकों में पानी सप्लाई की दिक्कत है या पाइप लाइन नहीं हैं, वहां पानी सप्लाई के लिए कुल 31 टैंकर्स लगाए गए हैं.
बवाना विधानसभा में सबसे अधिक टैंकर्स लगाए गए हैं, क्योंकि इस विधानसभा में ग्रामीण इलाकों की संख्या अधिक है और उनमें पानी सप्लाई की लाइनें भी अभी तक नहीं बिछाई गई है. 70 विधानसभाओं को मिलाकर जल बोर्ड के अपने 176 और हायर किए गए 721 वॉटर टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है.

Advertisement

सेंट्रल दिल्ली में भी हाल बेहाल

सेंट्रल दिल्ली में पटेल नगर एक ऐसा विधानसभा हैं, जहां कई कॉलोनियों में अभी तक वॉटर सप्लाई पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई हैं. पंजाबी बस्ती, राजस्थानी कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, नेहरू विहार इन सभी कॉलोनियों में रोजाना टैंकर से पानी सप्लाई होता है. कुल 44 टैंकर है पानी सप्लाई के लिए, लेकिन टैंकरों की मांग इससे कहीं अधिक है.

लुटियंस दिल्ली में भी पानी संकट

लुटियंस दिल्ली में भी पानी का संकट आ गया है और प्रभावित इलाकों में बंगाली मार्केट, अशोक रोड, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन हैं. इसके पीछे NDMC ने वजह बताई है कि दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इलाके में तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर) में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से पानी की आपूर्ति लगभग 40% कम हो रही है. 

NDMC के मुताबिक डीजेबी द्वारा बताया गया हैं की कच्चे पानी की अनुपलब्धता के कारण वजीराबाद जल संयंत्र से पीने योग्य पानी का उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है, इसलिए तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्किट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति दिन में एक बार, सम्भवतः सुबह के समय में ही उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

हर गर्मी में इन इलाकों में होता है पानी का संकट:

North-West Delhi- बवाना, नरेला और रोहिणी का कुछ इलाका, करोलबाग, बापानगर, आनंद पर्बत, फरीदपुरी.

West Delhi- उत्तम नगर, जनकपुरी विकासपुरी, मोती नगर, चांदनी चौक विधानसभा के लालबाग में आने वाले संगम पार्क में.

North-East Delhi- करावल नगर और मुस्तफाबाद के कुछ इलाके, मुखर्जी नगर.

South-Delhi- खानपुर, अंबेडकरनगर, संगम विहार, महरौली वसंत कुंज आर के पुरम के कुछ सेक्टर कुसुमपुर पहाड़ी का सावित्री कैंप.

East-Delhi- ब्लॉक-8, गीता कॉलोनी, कृष्णा नगर, शाहदरा, दिलशाद गार्डन और मयूर विहार के कुछ हिस्से में.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement