scorecardresearch
 

दिल्ली में पानी की किल्लत, उपराज्यपाल से सिसोदिया की अपील

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस मामले में बात करके उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हस्तक्षेप करने की मांग की है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि वह हरियाणा से बात करके दिल्ली के हिस्से की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली में सूरज का पारा चढ़ते ही पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन जाती है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में दिल्ली को होने वाली पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी हो रही है.

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस मामले में बात करके उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हस्तक्षेप करने की मांग की है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि वह हरियाणा से बात करके दिल्ली के हिस्से की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं.

आपको बता दें कि दिल्ली को पानी की सप्लाई का एक बड़ा हिस्सा मुनक नहर के जरिए हरियाणा से मिलता है. यमुना के अलावा दोहन से भी दिल्ली को पानी की सप्लाई की जाती है. मुनक नहर द्वारा पानी की सप्लाई दिल्ली की लाइफ लाइन है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखकर बताया कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के मिलने वाले उसके हिस्से के पानी में कटौती के चलते दिल्ली में जगह-जगह पर पानी की कमी हो रही है.

Advertisement
Advertisement