पश्चिमी दिल्ली के मधु विहार में महीनों से सप्लाई का पानी नहीं आया है और जल बोर्ड का टैंकर भी यहां नहीं आता है. हालात अब यह हो गए हैं कि लोग इलाका छोड़ने की तैयारी में हैं.
मधु विहार में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है. दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर अगर आता भी है तो भीड़ होने के कारण सबको पानी ठीक ढंग से नहीं मिल पाता है. स्थानीय निवासी ऊषा मित्तल ने कहा, 'दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर अगर आए भी तो मुझ जैसी 70 साल की बुढ़िया के किसी काम का नहीं. '
ऐसा नहीं कि लोग यूं ही पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे है. लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से लेकर इलाके के नेताओं के दरवाजे तक खटखटाए, लेकिन नेता जी ने सिर्फ आश्वासन दिया. स्थानीय निवासी केशव शर्मा ने बताया कि विधायक के पास गए तो उन्होंने यह कह कर चलता कर दिया कि काम चल रहा है.
प्रशासन के पास से हल न मिलने पर अब लोग खुद उपाय निकाल रहे हैं. अब लोगों ने अवैध तरीके से बोरिंग करनी शुरू कर दी है. लोगों की दलील है कि जब प्रशासन इलाके में पानी के लिए कुछ नहीं कर रहा तो उनके पास बोरिंग के सिवा कोई चारा बचता ही नहीं.