scorecardresearch
 

भारी बारिश से यमुना फिर उफान पर, बढ़ेगी मुसीबत

बीते एक-दो दिनों से उत्तराखंड और पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश से यमुना नदी फिर उफान पर है. अगर जलस्‍तर ऐसे ही बढ़ता रहा, तो दिल्‍लीवासियों के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है.

Advertisement
X
यमुना
यमुना

बीते एक-दो दिनों से उत्तराखंड और पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश से यमुना नदी फिर उफान पर है. अगर जलस्‍तर ऐसे ही बढ़ता रहा, तो दिल्‍लीवासियों के लिए मुसीबत पैदा हो सकती है.

Advertisement

डेढ़ लाख क्यूसेक पानी हथिनी कुंड बैराज से शनिवार सुबह ही छोड़ा गया है. इसके इलावा यमुनानगर जिले में बहने वाली सोम और पात्राला नदी में पानी ज्यादा आने से रंजीतपुर में बना पुल बह गया, जिससे हरियाणा के 50 गांवों का बिलासपुर से सम्पर्क टूट गया है.

आदिबदरी तीर्थ से हिमाचल की और जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है. हिमाचल जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश से करीब 50 गांवों में पानी भरा है.

प्रशासन मिट्टी डालकर पुल को चलने लायक बनाने की कोशिश कर रहा है. ग्रामीण इस मुसीबत में खुद ही अपने बचाव में लगे हैं. हालांकि सरकारी प्रयास भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन ये नाकाफी हैं.

अगर बारिश यूं ही होती रही, तो निश्चित रूप से दिल्ली की चिंता दोबारा बढ़ सकती है. बिलासपुर खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार ने कहा कि पुल के टूटने से इस इलाके का हिमाचल से सम्पर्क टूट गया है. उन्‍होंने कहा कि दोपहर तक इसे चालू करने की कोशिश की जा रही है. कई गांवों में पानी घुस आया है और जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement