बुधवार की सुबह और फिर उसके बाद दोपहर को हुई झमाझम बारिश के कारण एक बार दिल्ली में कई जगहों पर पानी भर गया. यहां तक कि एमसीडी के मुख्यालय में भी जलभराव देखने को मिला.
दोपहर को शुरू हुई बारिश का दौर लगभग आधे घंटे तक चला, जिसके बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया. यहां तक कि एमसीडी का खुद का मुख्यालय सिविक सेंटर भी इससे अछूता नहीं रहा. सिविक सेंटर के A ब्लॉक में मेयर की कार पार्किंग वाली जगह पर पानी भर गया. हालांकि कर्मचारियों ने पानी निकालने की कोशिश जरूर की, लेकिन तेज बारिश के आगे वो भी बेबस नजर आए.
इसके अलावा सिविक सेंटर से चंद कदमों की दूरी पर बने जाकिर हुसैन कॉलेज के बाहर भी भारी जलभराव देखने को मिला. इसके अलावा रिंग रोड पर धौलाकुआं पर भी रोड के दोनों कैरिज-वे पर पानी भर जाने से यातायात पर असर पड़ा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जीपीओ, रंगपुरी पहाड़ी से गुरुग्राम की तरफ जाने वाली सड़क की सर्विस रोड, बदरपुर से मोदी मिल की तरफ जाने वाली सड़क पर CRRI के सामने जलभराव के कारण यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा.