scorecardresearch
 

बारिश में फिर डूब गई दिल्ली, विधानसभा के पास हुई वॉटरलॉगिंग

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 20.6 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement
X
दिल्ली में जलभराव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में जलभराव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

सोमवार सुबह से हो रही बारिश ने एक बार फिर दिल्ली की सिविक एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिसका यातायात पर खासा असर पड़ा. बारिश इतनी तेज थी कि बेहद VVIP माने जाने वाली दिल्ली विधानसभा के बाहर भी भारी जलभराव हो गया. हालांकि मुख्य सड़क तो इससे बच गई लेकिन विधानसभा के पीछे की सड़क पर 2 फीट तक पानी भर गया जो लगभग घंटे भर बाद ही निकल सका. विधानसभा के पास जलभराव इसलिए भी दिल्ली की सिविक एजेंसियों को मुंह चिढ़ा रहा था क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए खुद सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई विधायक विधानसभा परिसर में मौजूद थे.

यहां लोग पानी से बचकर गाड़ी निकालते देखे गए लेकिन जिनकी मजबूरी थी उन्हें पानी के बीच में से ही गाड़ी निकालनी पड़ी. इसके अलावा संगम विहार, देवली, आजाद मार्केट, लोधी रोड, पश्चिम विहार, कीर्ति नगर और सिविक सेंटर के पास जलभराव की सूचना निगम को प्राप्त हुई.

Advertisement

सोमवार को हफ्ते का पहला दिन था लिहाजा सड़क पर यातायात भी ज्यादा था और बारिश के कारण यातायात की रफ्तार पर लगाम लग गया. जिसके बाद लोग देर से दफ्तर पहुंचे. एमसीडी में काम करने वाले योगेंद्र को सुबह नई दिल्ली से कड़कड़डूमा इलाके की ओर जाना था लेकिन तेज बारिश और जलभराव के कारण उनका ड्राइवर कार लेकर सही वक्त पर नही पहुंच सका और नतीजतन उन्हें अपनी मीटिंग छोड़नी पड़ी.

सोमवार को हुई 20.6 mm बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 20.6 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

 

Advertisement
Advertisement