यमुना के घटते जल स्तर ने दिल्ली में भीषण जल संकट की चेतावनी दे दी है. जल बोर्ड के मुताबिक यमुना नदी के जल स्तर में करीब 50 फीसदी की गिरावट आ गई है. इससे पूरी दिल्ली में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. जल बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक शुक्रवार को कम दबाव के साथ पानी की सप्लाई होगी. इसका मतलब है कि दिल्ली के ऊपरी इलाकों में नल तक पानी पहुंचना मुश्किल होगा.
यमुना का जल स्तर गिरा
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक यमुना पौंड का स्तर सामान्य तौर पर 674.5 फीट होता है. जो गुरुवार को 670 फीट रह गया है. ऐसा हरियाणा से 180 क्यूसेक पानी कम मिलने की वजह से हुआ है. जिससे सप्लाई के लिए उपलब्ध पानी में 100 एमजीडी की कमी आई है. दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों की हरियाणा सिंचाई विभाग से बात हुई है, लेकिन उन्होंने भी पानी उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया है.
कई इलाकों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित
सूत्रों के मुताबिक अगले 2-3 दिन तक लगभग इसी तरह के हालात बने रहने की आशंका है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक जल स्तर में आई कमी की वजह से लुटियन जोन, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली के साथ ही वेस्ट और साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी . हालांकि पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पानी की सप्लाई सामान्य रहने की उम्मीद है. जल बोर्ड ने लोगों से अपील भी की है कि अगर उनके इलाके में पानी नहीं पहुंचता है, तो वो जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं.