scorecardresearch
 

दिल्ली की सड़क बनी धोबी घाट, जल बोर्ड की लापरवाही से रोजाना लाखों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद 

पाइपलाइन फटने के कारण पीडब्ल्यूडी ने रास्ता ब्लॉक कर दिया है. मलबे से गड्ढ़ों को भरने की कोशिश की जा रही है रोजाना लाखों लीटर पीने का पानी कई दिनों से सड़क पर बह रहा है. मगर, जल बोर्ड कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी इसको ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई है. इसकी वजह से आस-पास के इलाकों में पीने के पानी की किल्लत होने लगी है. 

Advertisement
X
दिल्ली में सड़क पर फैल रहे पीने के पानी से कपड़े धोती एक महिला.
दिल्ली में सड़क पर फैल रहे पीने के पानी से कपड़े धोती एक महिला.

दिल्ली की सड़कों धोबी घाट बन गई हैं. जल बोर्ड की मेहरबानी ऐसी है कि पॉश इलाके में लाखों लीटर पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. सड़क के किनारे ही कुछ लोग इसमें अपने कपड़े धोते दिख जाएंगे. आने जाने वाली गाड़ियां भी यहां धुल जाती हैं. जल बोर्ड की लापरवाही के कारण दक्षिणी दिल्ली में लाखों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. 

Advertisement

बताते चलें कि अरविंदो रोड से साकेत की तरफ जाने वाली रोड पर जल बोर्ड की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है. यह समस्या बीते कई दिनों से है. इसके बावजूद जल बोर्ड ने अभी तक इसे रिपेयर नहीं किया है. पीडब्ल्यूडी जुगाड़ लगाकर गड्ढे को भरने का काम कर रही है. 

यह भी पढ़ें- तीन सेकेंड का खौफनाक Video, यात्रियों के सामने ऐसे गिरी गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार

दरअसल, जहां लीकेज है, वहां पर कई गड्ढे हो गए हैं. इसे जल बोर्ड मलबे से भरने की खानापूर्ति कर रही है. सड़कों की लेवलिंग के लिए ट्रैक्टर से जुगाड़ लगाकर इसे लेवल किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी ने अरविंदो मार्ग से साकेत की तरफ मुड़ने वाले इस लेफ्ट टर्न को बंद कर दिया है. 

स्थानीय लोग कर रहे शिकायत, अधिकारी बेपरवाह 

Advertisement

जल बोर्ड की इस लापरवाही के कारण बीते कई दिनों से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस लीकेज की शिकायत कई दिनों से लगातार जल बोर्ड को की जा रही है. इसके बावजूद जल बोर्ड के तरफ से इसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है. 

शिकायतकर्ता जीत सिंह प्रजापति ने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उसने रोड पर बह रहे पानी की शिकायत कई वरिष्ठ अधिकारियों से की. हालांकि, शिकायत देने के बाद भी इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी इसी तरह बह रहा है. 

पानी का बहाव पहले से तेज हो चुका है, लेकिन जल बोर्ड के किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है. मुख्य सड़क पर अभी तक हर रोज लाखों लीटर पानी बह रहा है, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में पानी की किल्लत भी होने लगी है. 

इनपुट- अमरदीप कुमार 

Live TV

Advertisement
Advertisement