दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल भले ही महिलाओं के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को निशाना बनाते हों, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकरा से ऐसे सेंटर खोलने की पेशकश की है, जहां मुसीबत में फंसी महिलाओं को मदद पहुंचाई जा सके.
मेनका गांधी ने की केजरीवाल से मुलाकात
इसी सिलसिले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. बातचीत के दौरान मेनका गांधी ने निर्भया फंड से देश की
राजधानी में वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए बजट देने की बात कही. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा था. जबकि साल 2016 में करीब 23
राज्यों ने वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए केंद्र से धन मांगा है.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना पर चर्चा करने के लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिली. मुश्किल में फंसी महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली के हर जिले में एक केंद्र बनाने के लिए धन की पेशकश की.'
[2/2] Offered funds to set up a Centre in each district of Delhi to help women in distress.
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) September 7, 2016
[1/2] Met Delhi CM Shri @ArvindKejriwal to discuss establishment of One-Stop Centres in Delhi. pic.twitter.com/AudauZiAAL
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) September 7, 2016