कैब रेप केस के बाद गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में अपराध पर नकेल कसने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. बुधवार को गृहमंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से इन फैसलों के बारे में ट्वीट किए गए. यहां पढ़िए दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए गृह मंत्रालय के नए कदमों के बारे में..
1. महिलाओं की सुरक्षा गृह मंत्रालय के लिए पहली प्राथमिकता है. इसके लिए पीसीआर वाहनों की संख्या बढ़ाकर एक हजार की जाएगी.
The number of PCR vans has been increased to 1000 in Delhi. #WomenSecurityMHAPriority
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
2. दिल्ली में ग्यारह जिले हैं और सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुविधा हैं.
Delhi has 11 districts and all the districts have the fast track court facility.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
3. दिल्ली में रेप के मामलों में 36 फीसदी आरोपी दोषी ठहराए जाते हैं और यह राष्ट्रीय औसत 27 फीसदी से कहीं ज्यादा है.
Conviction rate in rape cases is at 36 percent in Delhi which is much higher than the national average of 27 percent.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
4. 150 जिलों में महिलाओं के खिलाफ रेप, एसिड अटैक और दहेज हत्या के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाए जाएंगे.
Special investigation units have been constituted in 150 districts to investigate into crimes against women (rapes,acid attacks & dowrydeath
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
5. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. साल 2014 में चौदह हजार तीन सौ तिहत्तर महिलाओं ने दिल्ली में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली.
The govt provides training in self defence to women and 14373 women in Delhi have received the training in 2014 itself.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
6. दिल्ली सरकार ने 255 संवेदनशील इलाकों की पहचान की है. इनमें रोड, पार्क और दूसरे सार्वजनिक स्थान शामिल है. जहां दिल्ली पुलिस खास तौर पर निगाह रखेगी.
The govt provides training in self defence to women and 14373 women in Delhi have received the training in 2014 itself.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
7. सभी वाहनों में अब जीपीएस अनिवार्य होंगे, जबकि 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. महिला हेल्पलाइन की क्षमता बढ़ाई गई.
CCTV cameras are also installed in 200 buses in Delhi.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014
8. सरकार ने दिल्ली में 377 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और 1550 सीसीटीवी जल्द ही लगाए जाएंगे.The government has installed 377 CCTV cameras in Delhi and 1550 CCTV cameras will be installed soon.
— HMO India (@HMOIndia) December 10, 2014