scorecardresearch
 

दिल्ली में हेल्पलाइन के जरिए सामने आए 53 गंभीर मामले, केजरीवाल ने कहा-भ्रष्टाचारियों की अब खैर नही

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. केजरीवाल ने बताया कि हेल्पलाइन का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी डिटेल्स देने से मना कर दिया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. केजरीवाल ने बताया कि हेल्पलाइन का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी डिटेल्स देने से मना कर दिया.

Advertisement

एंटी करप्शन हेल्प लाइन पर क्या बोले केजरीवाल...
केजरीवाल ने बताया कि बुधवार को जारी किए गए एंटी करप्शन सेल के नंबर पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक 3904 कॉल्स आईं. जिनमें से 824 कॉल्स अटेंड की गईं. इन सभी कॉल्स में करप्शन के 53 मामले गंभीर थे. केजरीवाल ने बताया, 'एंटी करप्शन सेल ने मुझे बताया कि इनमें से 53 मामले गंभीर थे. 38 लोग ऐसे थे जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए हामी भर दी जबकि 15 लोग राजी नहीं हुए. कुछ स्टिंग ऑपरेशन किए भी गए हैं लेकिन अभी उसकी डिटेल नहीं दे सकता हूं. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बताया कि कुछ लोगों ने बहुत अच्छा स्टिंग ऑपरेशन किया है. मैं बस कुछ गंदी मछलियों को प्रशासन से बाहर निकालना चाहता हूं. अब भी अगर करप्शन करने वाले नहीं सुधरे तो जनता उन्हें सुधारेगी. कल से 4 डिजिट का नंबर भी जारी किया जाएगा जहां आप शिकायत भी दर्ज करा पाएंगे.'

Advertisement

लोगों की शिकायतें सुनेंगे दिल्ली सरकार के मंत्री...
केजरीवाल ने बताया, 'परसों से हर शनिवार को सभी मंत्री और मैं खुद सुबह 9:30 से 11 बजे तक सचिवालय के बाहर बैठेंगे जहां लोग आ सकते हैं और अपनी समस्याएं बता सकते हैं. सभी मामले प्राथमिकता के हिसाब से सुलझाए जाएंगे. हम एक ऐसा सिस्टम बना रहे हैं कि लोगों की समस्या सुलझने के बाद उनके पास एसएमएस जाएगा और वो अपना जवाब 'हां' या 'ना' में दे पाएंगे कि उनकी समस्या सुलझी कि नहीं.'

लोकायुक्त पर क्या बोले केजरीवाल...
केजरीवाल ने बताया, 'लोकायुक्त बिल के लिए हमने कमिटी बनाई है. कमिटी 15 जनवरी तक ड्राफ्ट बनाकर जमा करेगी. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में ये रामलीला मैदान में आपके सामने लेकर आऊं.'

Advertisement
Advertisement