scorecardresearch
 

जनता को भाषण नहीं, काम चाहिए: CM केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि जनता भाषण नहीं काम चाहती है. बिजली पानी को हम आने वाले कुछ दिनों में सस्ता करना जा रहे हैं. जल्द ही 40 से 50 फीसदी भ्रष्टाचार कम होगा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि जनता भाषण नहीं काम चाहती है. बिजली पानी को हम आने वाले कुछ दिनों में सस्ता करना जा रहे हैं. जल्द ही 40 से 50 फीसदी भ्रष्टाचार कम होगा.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए जल्द ही टेलीफोन सेवा शुरू करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर तेजी से काबू पाया जा सके. केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में पानी को लेकर जो समस्या है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी तैयार कर सरकार को सौंपे, ताकि उसका समाधान किया जा सके. केजरीवाल ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष की सीटें एक साल में 40 से घटकर 3 रह गई हैं. आज 'आप' के 67 विधायक हैं लेकिन हमें इस पर घमंड नहीं करना चाहिए.

3 वजहों से जनता ने चुना AAP को
केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने हमें तीन वजहों से वोट दिया है. जनता को भाषण नहीं काम चाहिए. दिल्ली की जनता को 49 दिन याद आए, जिसमें भ्रष्टाचार काफी पद तक कम हुआ था. हमें कई प्रोजेक्ट्स के बजट को कम करने पर काम करना होगा. सरकार जनता से सुझाव मांगेगी. हमें नए आइडियों पर काम करना होगा.

Advertisement

केजरीवाल जिस वक्त विधानसभा में भाषण दे रहे थे. उस वक्त बीजेपी विधायक विजेंद्र सिंह ने जमकर हंगामा करने की कोशिश की. गोपाल राय ने विधानसभा में आप विधायकों पर की जाने वाली एफआईआर का मुद्दा उठाया. 'आप' विधायकों ने कहा कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी सदन में मौजूद होना चाहिए.

पूर्ण राज्य का मिले दर्जा
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. पुरानी मांग है.

Advertisement
Advertisement