scorecardresearch
 

'पंजाब में आप भी हमारे नेताओं के साथ यही कर रहे...' संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का AAP पर तंज

AAP नेता संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस ने संजय के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का विरोध किया और AAP को भी याद दिलाया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इशारों में कहा, पंजाब में आप (भगवंत मान सरकार) भी हमारे नेताओं के साथ यही कर रहे हो.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर एक्शन का विरोध किया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर एक्शन का विरोध किया है.

दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल पार्टियां लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं और एजेंसियों के दुरपयोग का आरोप लगा रही हैं. इस बीच, कांग्रेस की प्रतिक्रिया ने गठबंधन से हटकर बयान दिया है. कांग्रेस ने AAP को लेकर तंज कसा और इशारों में कहा, पंजाब में आप भी हमारे नेताओं के साथ यही कर रहे हो.

Advertisement

गुरुवार को कांग्रेस ने AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया और पंजाब को लेकर इशारों में तंज भी कसा है. कांग्रेस का कहना था कि वो राजनीतिक दुर्भावना के लिए सरकारी एजेंसियों के इस्तेमाल को खारिज करती है, लेकिन AAP शासित पंजाब में कांग्रेस पार्टी के नेता सुखपाल खैरा और ओपी सोनी की गिरफ्तारी का विरोध करती है.

'हम वो नहीं बन सकते, जिसका खुद विरोध करते हैं'

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, पार्टी संविधान की सीमाओं के भीतर काम करने वाली अथॉरिटी के साथ खड़ी है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'हम वो नहीं बन सकते हैं, जिसका हम खुद विरोध करते हैं.' इस बयान को पंजाब सरकार से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां हाल में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisement

'पंजाब में कांग्रेस नेताओं को किया गया है अरेस्ट'

दरअसल, पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले ही ड्रग्स के मामले में सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तारी किया है, जिसके बाद कांग्रेस और आप के बीच राजनीतिक तनाव पैदा हुआ है. इस मामले का कांग्रेस ने विरोध किया है. जबकि AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में हम नशा कारोबार को खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं. 

'हम कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी का भी विरोध करते हैं'

वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति को एक अलग लेवल पर लेकर जाती है. हम उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं और राजनीतिक हिसाब बराबर करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के इस्तेमाल को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, इस कारण से हम पंजाब पुलिस द्वारा अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष सुखपाल खैरा जी और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सैनी की गिरफ्तारी का भी विरोध करते हैं.

AAP और कांग्रेस I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने आगे कहा, निष्पक्ष सुनवाई के लोकतांत्रिक सिद्धांत और संविधान की सीमाओं के भीतर काम करने वाले अथॉरिटी से समझौता नहीं किया जा सकता. हम वे नहीं बन सकते हैं, जिनका हम खुद विरोध करते हैं. बताते चलें कि AAP और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक के हिस्सा हैं. ये गठबंधन आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement