scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: बस्सी बोले- JNU की आड़ ले रहे हैं आरोपी, हमारे सारे विकल्प खुले

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और सारे विकल्प खुले हैं. जरूरत पड़ने पर हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जेएनयू कैंपस की आड़ में आरोपी छात्र बैठे हैं.

Advertisement
X
बस्सी ने कहा कि हम घटनाओं में फर्क नहीं करते
बस्सी ने कहा कि हम घटनाओं में फर्क नहीं करते

Advertisement

जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के आरोपी छात्रों के मौजूद होने की बात पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा कि हमारे पास इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और कार्रवाई के सारे विकल्प खुले हैं. जरूरत पड़ने पर हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जेएनयू कैंपस की आड़ में आरोपी छात्र बैठे हैं.

प्रेस क्लब मामले में भी कड़ी कार्रवाई
आजतक को दिए इंटरव्यू में बस्सी ने कहा कि हम घटनाओं में फर्क नहीं करते. जेएनयू की तरह ही हमने प्रेस क्लब में हुई नारेबाजी पर भी कार्रवाई की. गिलानी और अली जावेद से पूछताछ की, मामले दर्ज किए. गिरफ्तारी भी की. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम आगे भी कार्रवाई करेंगे.

स्टिंग में वकीलों ने किए बढ़ा-चढ़ाकर दावे
ऑपरेशन पटियाला हाउस स्टिंग देखने के बावजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने पुलिस कार्रवाई पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि स्टिंग में वकीलों ने बढ़ा-चढ़ाकर हवाई बातें की है. उसको नजरअंदाज करिए. पुलिस घटना की मेरिट पर कार्रवाई करती है. इसलिए घटना को अधिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए. हम जांच कर रहे हैं.

Advertisement

वकीलों ने गुस्से में की थी झड़प
वकीलों पर नरम धारा लगाने जैसे सवाल पर बस्सी ने कहा कि हमारे मंशा पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. जो उचित धाराएं थीं हमने उसके मुताबिक मामले दर्ज किए. उन्हें समन भेजा गया है. बस्सी ने बताया कि वकीलों में गुस्सा था और उनकी संख्या ज्यादा थी. उन्होंने पत्रकारों से झड़प की और कन्हैया पर हाथ उठाए. उन्हीं पत्रकारों ने फिर पूरी रिपोर्टिंग की. किसी को कई बड़ी चोट नहीं आई.

जरूरत हुई तो करेंगे गिरफ्तारी
बस्सी ने बताया कि आम आदमी पार्टी नेताओं पर भी कानून के दायरे में ही कार्रवाई की गई थी. हम वकीलों पर भी कार्रवाई करेंगे. जरूरत पड़ी तो वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार भी करेंगे. जेएनयू के कई छात्रों का कहना था कि नारे लगाने वाले लोग बाहर से आए थे.

उच्च स्तरीय जांच समिति ने दी जानकारी
इस बीच जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए गठित आंतरिक समिति ने 9 फरवरी को हुए विवादित समारोह को लेकर कुछ जानकारियों को जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर और दिल्ली पुलिस के साथ साझा किए हैं. इसमें समिति ने दस्तावेजों के साथ उन 8 लोगों की तस्वीरें भी दी हैं, जिनके बारे में समारोह में देश विरोधी नारेबाजी करने में सक्रिय होने की बात कही गई है. समिति 25 फरवरी को अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगी.

Advertisement
Advertisement