बस्सी बोले- हमारे पास छात्रों के खिलाफ सबूत, सरेंडर ही एकमात्र ऑप्शन
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी उमर खालिद के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर खालिद जांच में सहयोग नहीं करता है तो उनके पास और भी रास्ते हैं.
X
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी
- नई दिल्ली,
- 23 फरवरी 2016,
- (अपडेटेड 23 फरवरी 2016, 5:22 PM IST)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी उमर खालिद के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर खालिद जांच में सहयोग नहीं करता है तो उनके पास और भी रास्ते हैं. अभी तो हम कैंपस के बाहर इंतजार कर रहे हैं कि वो खुद सरेंडर कर दें लेकिन अगर हमें लगा कि वो सहयोग के मूड में नहीं हैं तो हम अन्य उपायों का भी प्रयोग करने से नहीं हिचकेंगे.
पढ़ें खालिद और कन्हैया पर बीएस बस्सी ने क्या कहा-
- जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाए गए जो कि गंभीर अपराध है.
हम इस मामले पर करीबी निगाह रखे हुए हैं.
- हमारे पास कुछ छात्रों के खिलाफ सबूत है.
- घटना के बाद अपराधी फरार हो गए थे. अब वो वापस कैंपस में आ गए हैं.
- हम कैंपस के बाहर ही इंतजार कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो सहयोग करेंगे.
- अगर हमें लगता है कि वो सहयोग नहीं करेंगे तो हमारे पास और भी उपाय हैं.
- अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. हमारे पास संदेह की वजहें हैं.
- कन्हैया कानून का उल्लंघन करने वाले कामों में लिप्त है.
कन्हैया के खिलाफ अपील करने के लिए हमारे पास अनुमति है.
- जेएनयू में हम कानून के अनुसार ही काम करेंगे. जैसी जरूरत होगी हम वैसे ही कदम उठाएंगे.
- जिस तरह से वो अपने को जिम्मेदार नागरिक बता रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो सहयोग करेंगे.