scorecardresearch
 

सिसोदिया बोले- हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं, बस माहौल की जरूरत

सिसोदिया ने वादा किया कि सरकारी स्कूल में सुविधाएं प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाएंगे. प्रिंसिपल और टीचर्स को अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग दिलाई जा रही है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Advertisement

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) आयोजित होने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक चिट्ठी जारी की है. अभिभावकों के नाम लिखी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के भविष्य को सुधारने में टीचर्स के साथ पैरेंट्स का भी अहम योगदान है.

उन्होंने कहा, पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का ये पहला अवसर था, इसका मकसद है कि बच्चों के बेहतर विकास के लिए टीचर्स और पेरेंट्स के बीच सीधा संवाद हो. बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए आप मेहनत करते हैं और साथ ही टीचर भी. हमारे स्कूलों में टीचर्स के टैलेंट की कमी नहीं है. बस थोड़ा पढ़ाई के माहौल और व्यवस्थाओं को लेकर कमी है.

बदलावों को लेकर करें चर्चा
सिसोदिया ने वादा किया कि सरकारी स्कूल में सुविधाएं प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाएंगे. प्रिंसिपल और टीचर्स को अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग दिलाई जा रही है. उन्होंने कहा, 'आपके सहयोग की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि आप अपने बच्चों के साथ स्कूल में आ रहे बदलाव के बारे में, पढ़ाई के बारे में, उसके करियर के बारे में या उसके अंदर विकसित हो रही सोच पर उससे संवाद करते रहेंगे.'

Advertisement

अभिभावकों को निभानी होगी भूमिका
डिप्टी सीएम ने कहा, 'अभिभावक के रूप में आपको भूमिका निभानी होगी कि समाज और परिवार की अच्छी चीजें उसके व्यक्तित्व में आ सके और बच्चे समाज में व्याप्त बुराइयों और गलत आदतों के प्रभाव में न आएं.

Advertisement
Advertisement