scorecardresearch
 

नीडो हत्याकांडः जंतर-मंतर पर पहुंचे केजरीवाल कहा- 'दोषियों को दिलाएंगे फांसी'

अरुणाचल प्रदेश के नीडो तानिया की हत्या के बाद जस्टिस की मांग करते हुए नॉर्थ ईस्ट के छात्र जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर पहुंचे और उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को फांसी सजा दिलाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

अरुणाचल प्रदेश के नीडो तानिया की हत्या के बाद जस्टिस की मांग करते हुए नॉर्थ ईस्ट के छात्र जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर पहुंचे और उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को फांसी की सजा दिलाएगी.

Advertisement

केजरीवाल ने स्टेज पर माइक संभाला और कहा, 'नीडो की लड़ाई बस आपकी नहीं है बल्कि ये पूरे देश की है. पूरे देश से रेसिज्म खत्म होना चाहिए. मुझे धरने पर पहले दिन आना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं आ पाया. इसके लिए माफी मांगता हूं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में एफआईआर हत्या के दो दिन बाद दर्ज की गई. हमें इस घटना की जानकारी मीडिया के जरिए मिली और हमने इस पर कार्रवाई भी की.'

केजरीवाल ने कहा, 'हमने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. हमसे कहा गया कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है तो मजिस्ट्रियल जांच की क्या जरूरत? हमने कहा कि पुलिस खुद इस मामले में दोषी है और निष्पक्षता से जांच नहीं कर सकेगी.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे हम फांसी की सजा दिलाएंगे. दिल्ली में सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट ही नहीं साउथ के लोगों के साथ भी भेदभाव किया जाता है. हमें इसको बदलना होगा.'

Advertisement

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement