दिल्ली में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब वो अगले पांच से दस साल दिल्ली पर ही ध्यान लगाएंगे. दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने का फैसला दिल्ली में जनादेश के बाद ही किया जाएगा.
चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'आप' चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी से है. दिल्ली चुनाव तक हम किसी दूसरी जगह से चुनाव नहीं लड़ेंगे. चुनाव के बाद पार्टी तय करेगी कि कहां से चुनाव लड़ना है और कहां से नहीं.
आलोचकों को जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिस स्पीड से हमारी सरकार ने फैसले लिए, उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित थे. हमें इन चुनावों में भी जीत का विश्वास है. केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार चला रही है कि 'आप' को शासन करना नहीं आता है. गौरतलब है कि फरवरी में दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने की वजह से केजरीवाल को लोगों की नाराजगी और आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
केजरीवाल ने कहा कि लोग हमारे शासन करने पर सवाल उठाते हैं. पिछले कई सालों से जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उनमें से किसी भी राज्य में भ्रष्टाचार में कमी नहीं आई है. कांग्रेस भी करीब 65 साल केंद्र और राज्यों में रही लेकिन वो भ्रष्टाचार में उतनी लगाम नहीं लगा सकी, जितनी हमने अपनी 49 दिन की सरकार के दौरान लगाई. केजरीवाल ने दावा किया कि इन चुनावों में बीजेपी को लोग खारिज कर देंगे.
-इनपुट भाषा से