scorecardresearch
 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, सरकार गठन पर जल्द होगा अंतिम फैसला

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर लंबे समय से सियासी गहमागहमी तेज है. दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सरकार गठन पर जल्द अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर लंबे समय से सियासी गहमागहमी तेज है. दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि सरकार गठन पर जल्द अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

उपाध्याय ने कहा, 'विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की राय लेने के बाद पार्टी को राजधानी में सरकार गठन का प्रयास करना चाहिए या दोबारा से जनादेश हासिल करना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाने वाले 52 वर्षीय उपाध्याय ने कहा, ' हमें फिर से चुनाव होने की स्थिति में ‘‘पर्याप्त’’ संख्या में सीटें मिलने का 'विश्वास' है.

सरकार गठन के लिए विधायकों को लुभाने के आरोपों पर उपाध्याय ने कहा, 'मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है. मैं अपने विधायकों के संपर्क में हूं, न कि 'आप' और कांग्रेस विधायकों के'. मेरी तत्काल प्राथमिकता पार्टी को और मजबूत बनाना है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता हमारा समर्थन कर रहे हैं. थोड़ी बहुत समस्या हर पार्टी में होती है पर बीजेपी में कोई अंदरूनी कलह नहीं है.

बीजेपी अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा, आवास की कमी, पानी की कमी, बिजली वितरण के खराब नेटवर्क तथा अव्यवस्थित यातायात को बड़ी चुनौतियां माना. गौरतलब है कि 'आप' सरकार के इस्तीफा देने के बाद 17 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. राजनीतिक स्थिति के बारे में उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा केंद्र को एक या दो महीने के अंदर रिपोर्ट भेजे जाने की संभावना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement