दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अनंत मित्तल ने अपने स्टाफ के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के मुताबिक दिल्ली पुलिस के महिलाओं समेत कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहते हुए सादे कपड़ों में फॉर्मल ड्रेस पहननी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी स्टाफ का जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, टॉप, लो-वेस्ट ट्राउजर पहनना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अनंत मित्तल ने निर्देश दिया है कि पुरुष कर्मचारी पैंट और शर्ट पहन सकते हैं. वहीं, महिला कर्मचारी साड़ी, सलवार सूट और पैंट-शर्ट पहन सकती हैं. उन्होंने कहा है कि अधिकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
Delhi Additional DCP (Central district) Anant Mittal: Male staff can wear trousers&shirts while female staff can wear sarees, salwar suit, trousers/shirts etc. The supervisory officers will ensure proper check of the directions. Non-compliance will be viewed seriously. https://t.co/7CG4bVIZs4
— ANI (@ANI) July 20, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 150 किलोग्राम अफगानी हेरोइन जब्त किया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
Biggest ever narcotics haul of Delhi..
About 150 kilograms of Afghan origin Heroin seized..
International market value of about Rs. 600 Crores..
A Heroin reconstitution and processing unit in the making busted..
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) July 19, 2019
स्पेशल सेल ने कहा कि हेरोइन बनाने की एक इकाई का भंडाफोड़ किया गया. इस दौरान दो अफगानी रसायन विशेषज्ञ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कई लक्जरी कारें भी जब्त की गईं.