देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश से यातायात प्रभावित हुआ. घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई.
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Rajpath and Parliament street. pic.twitter.com/NdiWBdvTZN
— ANI (@ANI) March 14, 2020
वहीं, तेज हवा के साथ हुई बारिश ने एक बार फिर ठंड का भी अहसास दिलाया. इस कारण दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई.
#WATCH Weather change in Delhi; Rain accompanied with hailstorm lashes parts of the national capital. Visuals from South Delhi. pic.twitter.com/JSgoa8de1f
— ANI (@ANI) March 14, 2020
बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार अनुमान जाहिर किया था कि अगले 72 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि होगी. वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई थी.
दिल्ली में पिछले दो दिनों से रात के समय तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बुधवार रात भी दिल्ली के कई हिस्सों में बरसात हुई थी. गुरुवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रही.
बता दें कि 2 मार्च 2015 में दिल्ली में 56.8 मिमी बारिश हुई थी. 11 मार्च 2015 को इस महीने में राजधानी में 24 घंटे तक सबसे अधिक वर्षा 62.2 मिमी दर्ज की गई थी. पिछले दिनों से चल रही बारिश ने शहर में पारे को लुढ़का दिया.