दिल्ली-एनसीआर में ठंड का अहसास लगातार बढ़ते जा रहा है, हवाओं ने कोहरे से ज़रूर राहत पहुंचाई है लेकिन ये तापमान कम होने की एक बड़ी वजह बन गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में उस तरह की ठंड नहीं है जिस तरह पिछले कई सालों में देखने के लिए मिल रही थी, फ़िलहाल मुलायम ठंड और गुनगुनी धूप इंडिया का मज़ा लेने के लिए लोग इंडिया गेट, राजपथ और राष्ट्रपति भवन के आसपास पहुंच रहे हैं. हालांकि 26 जनवरी नज़दीक होने और परेड रिहर्सल की वजह से पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, इंडिया गेट के पास जाने के अनुमति नहीं इसलिए लोग अब दूर से ही सेल्फी लेकर खुश हैं.
पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तरी भारत में ठंडी हवाओं का रुख बढ़ेगा. इस वजह से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.