scorecardresearch
 

Delhi Weather: हवाओं से दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार, 2 मार्च को फिर बारिश का पूर्वानुमान

Today Delhi Weather: मौसम पूर्वानुमान (IMD) के अनुसार, मार्च के पहले ही हफ्ते में फिर मौसम (Mausam) का मिजाज बदल सकता है. दिल्ली में 02 मार्च को हल्की बारिश (Light Rain) होने का पूर्वानुमान है. 

Advertisement
X
Delhi Weather and AQI Today 28 Feb 2022: दिल्ली के मौसम की जानकारी
Delhi Weather and AQI Today 28 Feb 2022: दिल्ली के मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सुहावना हुआ मौसम
  • प्रदूषण के स्तर में भी सुधार
  • मध्यम कैटेगरी में एयर क्वालिटी

Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दिल्ली में हवाएं चलने से सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है. दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi Air Quality) अब मध्यम श्रेणी में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 28 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

Advertisement

IMD के अनुसार, दिन में धूप के बीच बादलों का आवाजाही और तेज हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मार्च के पहले ही हफ्ते में फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. दिल्ली में 02 मार्च को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. 

वहीं, मार्च के पहले सप्ताह के अंत तक दिल्ली के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. जिसके साथ अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकता है. 

मौसम का ताजा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  

Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब मध्यम कैटेगरी में है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, आज 28 फरवरी की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 153 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

Advertisement

बता दें कि AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


 

Advertisement
Advertisement