scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली-NCR में 'जहरीली हवा' से अभी राहत नहीं... एक्सपर्ट दे रहे ये चेतावनी

Delhi Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी रविवार तक हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदूषण (Pollution) की स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement
X
Delhi Air Pollution and Weather Latest Upadtes Today 17 November: मौसम का हाल
Delhi Air Pollution and Weather Latest Upadtes Today 17 November: मौसम का हाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से लोग बेहाल
  • इस पूरे सप्ताह जहरीली हवा से नहीं मिलेगी निजात

Delhi-NCR Weather Prediction: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी (Air Quality) बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी रविवार तक हवा में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक आर के जेनामानी (R K Jenamani) के मुताबिक, दिसंबर में जब पराली जलाने की घटनाएं भी नहीं होंगी उस समय भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंचने की संभावना है. जेनामानी ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि हवा का रुख नॉर्थ वेस्ट यानी पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर है. ऐसे में प्रदूषण कम होने की परिस्थितियां फिलहाल नहीं बन रही हैं.

मौसम विभाग एक्सपर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. हालांकि, आर्द्रता, तापमान और हवा की रफ्तार से प्रदूषण की स्थिति में मामूली बदलात होना संभव है. IMD के मुताबिक, 28 नवंबर तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस साल नवंबर में अब तक का सबसे कम तापमान है. एक दिन पहले मंगलवार यानी 16 नवंबर को 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.  

Advertisement

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, बुधवार सुबह को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperatue) 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. IMD के मुताबिक, दिन के समय अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 

 

Advertisement
Advertisement