Delhi Weather Forecast Today: देश की राजधानी और एनसीआर (NCR) में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राष्ट्रीय राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में आज (बुधवार) तड़के बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है. वहीं, बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज बुधवार यानी 9 फरवरी को बिजली चमकने और गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
वहीं, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फिर ठंड लौटने के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बारिश होने की संभावना जताई थी.बारिश और बूंदाबांदी को लेकर IMD की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है.
दिल्ली के अलीपुर इलाके में पड़े ओले, देखें वीडियो
Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Feroz Shah Road and Mandi House.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
IMD has predicted moderate intensity rain & winds with a speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi, today. pic.twitter.com/e6Tj2MZUrM
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. साथ ही 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Rain lashes parts of Delhi. Visuals from Mandi House.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
IMD has predicted moderate intensity rain & winds with a speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi, today. pic.twitter.com/EOL28S2VZh
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में बुधवार यानी 9 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि हल्की बारिश होने के बाद हल्की ठंड का अहसास बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में कोहरे की धुंध से राहत मिली है लेकिन प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 245 दर्ज किया गया.
बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.